सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम दिल्ली कैपिटल्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

दिल्ली कैपिटल्स और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम दिल्ली कैपिटल्स लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं|

4.5 ओवर (0 रन) पटकी हुई गेंद पर मिड ऑन की ओर वॉर्नर ने डिफेंड किया| फील्डर के हाथ में गई गेंद, रन नहीं आ सका|

4.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, इस गेंद को मिड ऑन की तरफ ड्राइव कर दिया|

4.4 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टम्प के बाहर निकल गई स्विंग होती हुई गेंद| एक अतिरिक्त रन मिला टीम को यहाँ पर|

4.3 ओवर (1 रन) रन आउट का मौका लेकिन सही समय पर वॉर्नर क्रीज़ में वापिस आये| पन्त और वॉर्नर के बीच हाँ ना हुई, आखिर में रन मिला वो भी ओवर थ्रो के रूप में| मिड ऑफ़ से बॉल को पकड़ते हुए केन ने नॉन स्ट्राइकर एंड पर थ्रो किया जो विकटों से नहीं लगा| फील्डर उसे बैक अप नहीं कर पाए और एक अतिरिक्त रन मिल गया| इस गेंद को पन्त ने मिड ऑफ़ की तरफ पंच किया था जिसके बाद ये सब कुछ हुआ|

रिषभ पन्त अगले बल्लेबाज़...

4.2 ओवर (0 रन) आउट!!! कॉट एंड बोल्ड!! दूसरा झटका यहाँ पर दिल्ली की टीम को लगता हुआ!! शॉन एबॉट ने अपने डेब्यू मुकाबले में हासिल की पहली सफ़लता| मिचेल मार्श 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने डिफेंड करने का मन बनाया| पिच पर टप्पा खाकर गेंद रूककर गई| बल्लेबाज़ अतिरिक्त उछाल से चकमा खा गए| बल्ले के ऊपरी भाग को लगकर गेंद हवा में गेंदबाज़ की ओर गई जहाँ से शॉन एबॉट ने ऊपर की और उछलकर कैच पकड़ा| 37/2 दिल्ली|

4.1 ओवर (4 रन) चौका!!! शानदार बैकफुट पंच!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई लेंथ बॉल| गेंद की लाइन के पीछे बल्ला लाया, पंच किया शॉट कवर और मिड ऑफ़ फील्डर के बीच से कवर्स बाउंड्री की ओर चार रनों के लिए|

3.6 ओवर (6 रन) छक्का!!! इसी के साथ दिल्ली के बल्लेबाजों ने इस ओवर से 21 रन बटोरा| शॉटपिच गेंद पर वॉर्नर ने फाइन लेग की ओर पुल शॉट लगाया| फील्डर वहां मौजूद नहीं, गेंद गई सीधा सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|

3.5 ओवर (0 रन) फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

3.4 ओवर (4 रन) चौका!!! बैक टू बैक बाउंड्री वॉर्नर के बल्ले से आती हुई!! फुल लेंथ की गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर्स की ओर ड्राइव किया| फील्डर भुवि को बीट करते हुए गैप में गई गेंद और चार रन मिला|

3.3 ओवर (4 रन) चौका!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने लेग साइड बाउंड्री की ओर पुल शॉट लगाया| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| गैप में गई बॉल चार रनों के लिए|

3.2 ओवर (1 रन) एक और पुल शॉट लेकिन इस बार मिस टाइम हुआ| ऑफ़ साइड पर गई गेंद जहाँ से एक रन हासिल कर लिया| बल्ला पहले चला बैठे थे मार्श यहाँ पर|

3.1 ओवर (1 रन) सिंगल मिल जाएगा यहाँ पर!! पटकी हुई गेंद को स्क्वायर लेग की दिशा में पुल कर दिया| डीप में फील्डर तैनात, एक ही रन मिलेगा|

3.1 ओवर (5 रन) वाइड!! इसी के साथ बाई के रूप में चौका भी मिला| यानी इस गेंद पर आये 5 रन| लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को फ्लिक शॉट लगाने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद कीपर के बाँए तरफ गई| पूरन ने गेंद को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन गेंद उनके हाथों के नीचे से निकल गई सीधा फाइन लेग बाउंड्री लाइन के बाहर| मिला वाइड के साथ चार रन|

2.6 ओवर (1 रन) सिंगल!! इसी के साथ हुई भुवि के एक और बेहतरीन ओवर की समाप्ति!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर डेविड ने पॉइंट की ओर खेलकर एक रन ले लिया|

2.5 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने मिड ऑन की ओर पुश किया| रन नहीं आ सका|

2.4 ओवर (0 रन) फिर से ऑफ स्टंप्स के बाहर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने जाने दिया कीपर की ओर| रन नहीं आ सका|

2.3 ओवर (0 रन) एक बाहर तो एक अंदर की ओर स्विंग करवाते हुए भुवि ने बल्लेबाज़ को परेशान कर रखा है|

2.2 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

2.1 ओवर (0 रन) इस गेंद को खेलने में बल्लेबाज़ ने ज़रा भी दिलचस्पी नहीं दिखाई|

1.6 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की हलकी से अपील, अम्पायर ने नकारा| लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद पैड्स को जा लगी| दोबारा देखने पर पता चला कि लेग स्टम्प को मिस कर रही थी ये बॉल|

1.5 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की ओर खेला| एक रन आ गया|

1.4 ओवर (1 रन) मिड ऑफ की ओर गेंद को खेलकर सिंगल ले लिया|

1.3 ओवर (4 रन) चौका! पहली ही गेंद पर मार्श ने बल्ला चलाया| छोटी लेंथ से डाली गई गेंद पर पुल शॉट का इस्तेमाल करते हुए बल्लेबाज़ ने बाउंड्री बटोरी| शॉट काफी तेज़ था जिसकी वजह से किसी भी फील्डर को हवा नहीं लगी|

1.2 ओवर (1 रन) सिंगल, इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|

1.1 ओवर (4 रन) चौका! हवा में थी ये गेंद, शॉर्ट कवर्स फील्डर के काफी पास से निकल गई| किस्मत यहाँ पर डेविड के पास थी| ड्राइव किया गेंद को गैप में और बॉल तेज़ी के साथ कवर्स बाउंड्री पार कर गई|

दूसरे छोर से शॉन एबॉट...

0.6 ओवर (0 रन) इस बार आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर समझदारी दिखाते हुए डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं| 0/1 दिल्ली|

मिचेल मार्श अब आयेंगे क्रीज़ पर...

0.5 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! बेहतरीन गेंदबाज़ी यहाँ पर भुवनेश्वर के द्वारा देखने को मिली!!! मंदीप सिंह बिना खाता खोले पवेलियन लौटे| भुवनेश्वर कुमार ने किया अपना पहला शिकार| गुड लेंथ पर डाली गई आउटस्विंग गेंद| बल्लेबाज़ ने डिफेंड करने का मन बनाया| इनस्विंग के लिए खेलना चाहते थे लेकिन आउटस्विंग से चकमा खा गए और बल्ले का बाहरी किनारा दे बैठे| कीपर ने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| लगातार दो अंदर लाइ गेंद और इस बार आउटस्विंगर मारकर बल्लेबाज़ को सेट अप कर लिया| 0/1 दिल्ली|

0.4 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद पैड्स को जा लगी|

0.3 ओवर (0 रन) बेहतरीन गेंदबाज़ी भुवनेश्वर के द्वारा देखने को मिलती हुई!!! एलबीडबल्यू की अपील, अम्पायर ने नकारा| गुड लेंथ पर डाली गई इनस्विंग गेंद| बल्लेबाज़ ने डिफेंड करने का मन बनाया| गेंद टप्पा खाकर उछाल के साथ थाई पैड्स को जा लगी|

0.2 ओवर (0 रन) दूसरी गेंद को भी बल्लेबाज़ ने लीव कर दिया| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने कीपर की ओर जाने दिया|

0.1 ओवर (0 रन) आउट साइड ऑफ़ पहली गेंद!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लीव करना बेहतर समझा|

दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ हैदराबाद की टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है, जबकि दिल्ली के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का भार डेविड वॉर्नर और मंदीप सिंह के कन्धों पर होगा| वहीँ हैदराबाद के लिए पहला ओवर लेकर भुवनेश्वर कुमार तैयार...

हैदराबाद के लिए शॉन एबॉट, कार्तिक त्यागी और श्रेयस गोपाल आज अपना डेब्यू कर रहे हैं|

(playing 11 ) हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन) - अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, शशांक सिंह, श्रेयस गोपाल, भुवनेश्वर कुमार, शॉन एबॉट, कार्तिक त्यागी, उमरान मलिक

(playing 11 ) दिल्ली (प्लेइंग इलेवन) - डेविड वार्नर, मंदीप सिंह, मिचेल मार्श, ऋषभ पंत, ललित यादव, रोवमन पॉवेल, रिपल पटेल, शार्दूल ठाकुर, कुलदीप यादव, खलील अहमद, एनरिक नोकिया

रिषभ पन्त ने टॉस हारने के बाद कहा कि कुछ फर्क नहीं पड़ता| हमने आज के मैच में चार बदलाव किया है| कुछ तो फ़ोर्स चेंज हैं और कुछ विकेट्स को देखते हुए बदलाव किया गया है| हमने खुद को एक अतिरिक्त मौका देने के लिए ये सारे बदलाव किये हैं| हमने अपनी ग़लतियों से काफी सीखा है और बेहतर प्रदर्शन करने को देख रहे हैं|

टॉस जीतकर बात करने आए हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने बताया कि हम पहले गेंदबाज़ी करना चाहते हैं| आगे केन ने बोला कि यहाँ पर कुछ देर बाद से ड्यू आ जायेगी इसी कारण हमने चेज़ करने का सोचा है| टीम में बदलाव के बारे में केन ने कहा कि हमने आज के मैच में तीन बदलाव किए हैं|

टॉस – केन विलियमसन ने कहा टेल्स और टेल्स ही आया| हैदराबाद ने जीता है टॉस, पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है...

फिलहाल दोनों ही दल के खिलाड़ी वार्म अप करते हुए दिखाई दे रहे हैं। टॉस और प्लेइंग-XI आने में ज्यादा देरी नहीं..

हैलो एंड वेलकम दोस्तों!! स्वागत है आपका हमारे साथ इंडियन टी20 लीग के मुकाबला नम्बर-50 में जो खेला जा रहा है दिल्ली और हैदराबाद के बीच| एक तरफ होगी पन्त की सेना तो दूसरी ओर केन आर्मी!! पॉइंट्स टेबल में दोनों ही टीमें बीच में अटकी पड़ी है और इनको दो महत्वपूर्ण अंकों की काफी ज़रुरत है| दोनों ही टीमों के पास मोमेंटम है लेकिन दिल्ली कई बार इसे आगे की तरफ बढ़ाने से चूकती हुई नज़र आई है| हैदराबाद के लिए रफ़्तार किंग उमरान मलिक के सामने दिल्ली के कुछ खतरनाक बल्लेबाज़ जैसे डेविड वॉर्नर, पन्त, शॉ और रोवमन पॉवेल जैसे पॉवर हिटर्स मौजूद होंगे जिनसे इस युवा को पार पाना होगा| वहीँ इस सीज़न अपनी पुरानी टीम हैदराबाद के खिलाफ पहली बार बल्लेबाज़ी करते हुए नज़र आयेंगे वॉर्नर| यानी ऑरेंज आर्मी के गेंदबाजों के सामने इस खिलाड़ी को बांधकर रखने की हर तरकीब मौजूद होगी| वहीँ आज कप्तान पन्त के बल्ले से भी रन आने ज़रूरी हैं| तो कौन किसपर हावी होता है ये कुछ ही देर में पता चल जाएगा|

Featured Video Of The Day
Indus Water Treaty पर Abeyance कितना कारगर? Former diplomat Shyam Saran ने बताया | Pahalgam Attack