Delhi Capitals vs Rajasthan Royals, 32nd Match: पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत का विजय रथ रुकने के बाद दिल्ली की नजरें बुधवार (16 अप्रैल) को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले पर है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला राजधानी दिल्ली स्थित अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. अहम मुकाबले से पूर्व बात करें दोनों टीमों की अबतक के भिड़ंत के बारे में तो डीसी और आरआर के बीच 29 मुकाबले खेले गए है. इस दौरान दिल्ली को 14 मुकाबलों में कामयाबी मिली है, जबकि राजस्थान की टीम को 15 मुकाबलों में जीत मिली है.
घरेलू मैदान पर दिल्ली का पलड़ा है भारी
दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आज का मुकाबला अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. अहम मुकाबले से पूर्व बात करें इस मैदान पर दोनों टीमों के प्रदर्शन के बारे में तो यहां दिल्ली ने अबतक कुल 83 मैच खेले हैं. इस बीच घरेलू मैदान पर उन्हें 36 मुकाबलों में जीत मिली है, जबकि 45 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है.
वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अरुण जेटली स्टेडियम में खबर लिखे जाने तक 12 मैच खेले हैं. इस दौरान आरआर की टीम को पांच मुकाबलों में जीत मिली है, जबकि सात मुकाबलों में शिकस्त का सामना करना पड़ा है.
घरेलू मैदान पर दिल्ली को मिली हार
जारी सीजन का पहला मुकाबला घरेलू मैदान पर दिल्ली ने रविवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेला था. जहां मुंबई इंडियंस की टीम अपने चतुराई भरे फैसलों की वजह से जीत हासिल करने में कामयाब हुई थी. अपने पिछले मुकाबले में दिल्ली की टीम को जरुर शिकस्त का सामना करना पड़ा था. मगर फ्रेंचाइजी इस बात से खुश होगी कि उसके प्रतिभाशाली खिलाड़ी करुण नायर अपने लय में वापस आ गए हैं.
33 वर्षीय करुण नायर ने मुंबई के खिलाफ 40 गेंदों में 89 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी. जसप्रीत बुमराह की गेंदों पर उन्होंने कई शानदार शॉट्स लगाए थे. हालांकि, सेंटनर की एक गेंद को वह समझ नहीं पाए और बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में उन्हें पवेलियन का रुख करना पड़ा.
डु प्लेसिस की चोट और मैकगर्ग के फॉर्म से परेशान है दिल्ली की बनी चिंता
फाफ डु प्लेसिस का चोटिल हो जाना और जेक फ्रेजर-मैकगर्ग का खराब फॉर्म दिल्ली के लिए चिंता का विषय है, लेकिन करुण का फॉर्म में वापस आना डीसी के लिए अच्छा संकेत भी है. रॉयल्स के खिलाफ फाफ डु प्लेसिस अगर वापसी करते हैं तो दिल्ली का टॉप ऑर्डर कैसा दिखता है यह देखना बेहद दिलचस्प होगा. गेंदबाजी की बात करे तो कुलदीप यादव और विप्रज निगम को छोड़कर बाकी के अन्य गेंदबाज अबतक महंगे ही साबित हुए हैं.
राजस्थान को पिछले मुकाबले में मिली है हार
वहीं बात करें राजस्थान रॉयल्स की तो उन्हें अपने पिछले मुकाबले में आरसीबी के हाथों घरेलू जमीं पर शिकस्त का सामना करना पड़ा था. टूर्नामेंट के करीब आधे मुकाबले बीत जाने के बावजूद आरआर के सलामी बल्लेबाज पावरप्ले में तेजी से रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं. सैमसन ने पिछले साल नई दिल्ली में 86 रनों की पारी खेली थी, लेकिन वह मुकाबला हार गए थे.
तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और स्पिनर कुमार कार्तिकेय सिंह को छोड़कर सभी गेंदबाजों ने 10 या उससे अधिक की इकॉनमी से रन खर्च किए हैं. राजस्थान को अपनी योजना फिर से तैयार करनी होगी अगर उन्हें डीसी के खिलाफ जीत दर्ज करनी है तो.
यह भी पढ़ें- VIDEO: 'रसेल मसल' मचा रहे थे कोहराम, मगर जानसेन की इस करिश्माई गेंद से टूट गया KKR का दिल