दिल्ली कैपिटल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
दिल्ली कैपिटल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स लेटेस्ट स्कोर

14.6 ओवर (1 रन) हलके हाथों से गेंद को पॉइंट फील्डर की तरफ खेला| तेज़ी से भागकर एक रन पूरा किया| 15 के बाद 114/3 दिल्ली|

14.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

14.4 ओवर (4 रन) चौका!!! चीकी शॉर्ट!! जान बूझकर थर्ड मैन की तरफ खेला| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई थी फुलर लेंथ गेंद को आखिरी समय में बल्ले का मुंह खोलते हुए गेंद को थर्ड मैन की तरफ गाइड किया| गैप मिला और गेंद काफी तेज़ी से सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|

14.3 ओवर (1 रन) पैड्स पर डाली गई गेंद,बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की दिशा में खेला, फील्डर गेंद पर आये लेकिन सिंगल से नहीं रोक पाए|

14.2 ओवर (0 रन) डॉट बॉल!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद को मिड ऑफ़ की तरफ मारा लेकिन सीधा फील्डर की तरफ गई गेंद|

14.1 ओवर (1 रन) छोटी गेंद| मिड विकेट की दिशा में उसे पुल तो किया लेकिन फील्डर से काफी आगे गिरी गेंद| एक ही रन मिल पाया|

13.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं| ऊपर डाली गई गेंद को सामने की ओर बल्लेबाज़ ने खेला, गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|

13.6 ओवर (1 रन) वाइड! लेग स्टम्प के काफी बाहर डाली गई थी गेंद| बल्लेबाज़ से बहुत दूर, शोणि ने इसे दस्तानों में लिया| अम्पायर द्वारा वाइड करार दिया गया|

13.5 ओवर (1 रन) हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|

13.4 ओवर (1 रन) लेग साइड की ओर गेंद को खेला, एक रन आया|

13.3 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑफ की दिशा में गेंद को खेलकर सिंगल लिया|

13.2 ओवर (6 रन) छक्का!!! शानदार पुल शॉट यहाँ पर देखने को मिला| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर पूरे पॉवर के साथ पुल किया| बल्ले और गेंद का हुआ बेहतरीन ताल मेल, गेंद गई सीधे स्टैंड में और मिला सिक्स|

13.1 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर सिंगल लिया|

12.6 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को पॉइंट की दिशा में खेलकर 1 रन लिया|

12.5 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की दिशा में खेला| फील्डर पीछे मौजूद, एक रन हो गया|

12.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, मिड विकेट की दिशा में खेला|

12.4 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

12.3 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|

12.2 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर पुल लगाकर सिंगल लिया|

12.1 ओवर (1 रन) शॉटपिच गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर सिंगल लिया|

11.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

11.5 ओवर (2 रन) एक और दुग्गी!!! आगे डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर 2 रन पूरा किया|

11.4 ओवर (2 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को डीप कवर्स की ओर खेलकर तेज़ी से 2 रन पूरा किया|

11.3 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली हुई गेंद को लेग साइड की ओर पुल करते हुए एक रन हासिल किया|

11.2 ओवर (1 रन) मिड विकेट की दिशा में गेंद को खेलकर सिंगल लिया|

11.1 ओवर (1 रन) मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया|

10.6 ओवर (1 रन) सिंगल!!! बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

10.5 ओवर (1 रन) हाहाहा!!! ये क्या हो रहा है यहाँ पर| कोई फील्डर गेंद को पकड़ ही नहीं पा रहा| और बल्लेबाज़ भी रन नहीं लेना चाह रहे हालाँकि मिस फील्ड पर मिस फील्ड होती जा रही लेकिन रन ले ही नहीं रहे| आगे बढ़ आरहे फिर रुक जा आरहे फिर बढ़ रहे फिर रुक जा रहे| लेग साइड पर इस गेंद को खेला था| पहला रन तो आराम से ले लिया लेकिन जब दूसरे की मांग हुई तब सब ड्रामा शुरू हुआ| अंत में दूसरा रन मिला ही नहीं जिसके काफी मौके बने थे|

10.4 ओवर (1 रन) बैकफुट पंच कवर्स की तरफ जहाँ से एक रन हासिल हुए|

10.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

शिमरन हेटमायर अगले बल्लेबाज़...

10.2 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!!! एक और बड़ा झटका यहाँ पर दिल्ली की टीम को लगता हुआ| तीन गेंद पहले ही गिरा था अक्षर का विकेट तो अब पृथ्वी शॉ 60 रन बनाकर पवेलियन लौटते हुए| रवींद्र जडेजा के हाथ लगी पहली विकेट| ऊपर डाली गई स्पिन गेंद को पृथ्वी ने जगह बनाकर डीप कवर्स की दिशा में उड़ाकर खेला| दूरी नहीं हासिल कर पाए, फील्डर फाफ डु प्लेसिस वहां पर तेज़ी से लॉन्ग ऑफ़ से भागकर पहुँचे और एक शानदार कैच पकड़ा| चेन्नई के लिए ये फील्डर बहुत अहम भूमिका निभाता है| निराश अपने इस शॉट से यहाँ पर बल्लेबाज़ होते हुए| चेन्नई और दिल्ली पर हावी होते हुए| 80/4 दिल्ली|

10.1 ओवर (1 रन) सिंगल!!! पंत ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड ऑन की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension BREAKING: 32 Airport पर सभी Domestic Flights 15 मई तक के लिए स्थगित