दीपक हुड्डा ने बताया डेब्यू को लेकर उनका क्या सपना था और हकीकत में क्या हुआ

'सूर्यकुमार यादव से बात करते हुए कहा ,‘‘ पहले वनडे में मैने भारत के लिये पदार्पण किया . यह अद्भुत अहसास था . इस टीम का हिस्सा होना बहुत बड़ा सम्मान है .’

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
दीपक ने कहा उनका बचपन का सपना सच हो गया
नई दिल्ली:

हरफनमौला दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे के दौरान भारत की कैप विराट कोहली (Virat Kohli) से हासिल करने से उनका बचपन का सपना सच हो गया  हुड्डा का हमेशा से सपना भारत के लिये खेलना और एम एस धोनी (MS Dhoni) या कोहली से पदार्पण कैप पाना था .

यह पढ़ें- IND vs WI: केएल राहुल हुए रन आउट तो भड़क गए, साथी क्रिकेटर को गुस्से से घूरने लगे- Video

Advertisement

उन्होंने वेस्टइंडीज पर दूसरे वनडे में 44 रन से जीत के बाद ‘बीसीसीआई टीवी' पर सूर्यकुमार यादव से बात करते हुए कहा ,‘‘ पहले वनडे में मैने भारत के लिये पदार्पण किया . यह अद्भुत अहसास था . इस टीम का हिस्सा होना बहुत बड़ा सम्मान है .'' उन्होंने कहा ,‘‘ पहले भी जब मैं टीम में आया तो विराट भाई नहीं थे . मैने बड़े होते हुए उन्हें एक लीजैंड बनते देखा . माही भाई पहले ही एक लीजैंड थे . मेरा बचपन का सपना इन दोनों में से किसी से भारत की कैप पाना था . कोहली से कैप लेकर बहुत अच्छा लगा .''

Advertisement

यह भी पढ़ें- श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 में यह धाकड़ बल्लबेाज करने जा रहा है डेब्यू, यहां देखिए पहले मैच की प्लेइंग इलेवन

Advertisement

हुड्डा को 2017 में भारत की टी20 टीम में चुना गया था लेकिन खेलने का मौका नहीं मिला . यह पूछने पर कि राष्ट्रीय टीम में जगह पाने के लिये उनकी प्रेरणा क्या रही, उन्होंने कहा ,‘‘ मैने लक्ष्य से भटके बिना प्रक्रिया पर फोकस किया . अच्छी चीजों में समय लगता है लेकिन आपको तैयार रहना होता है .'' उन्होंने कहा कि वह कोच राहुल द्रविड़, कप्तान रोहित शर्मा और कोहली से बहुत कुछ सीखना चाहते हैं . उन्होंने कहा ,‘‘ द्रविड़ , रोहित और कोहली के साथ ड्रेसिंग रूम में रहने का अहसास ही अलग है . उनसे सीखने के लिये बहुत कुछ है . मैं वही कोशिश कर रहा हूं .''

Advertisement

क्रिकेट में Wicket Keepers की रैंकिंग क्यों नहीं होती?

Featured Video Of The Day
Mission Grey House: अभिनेता राजेश शर्मा, अबीर खान और निर्देशक नौशाद सिद्दीकी से खास बातचीत