दीपक हुड्डा और क्रुणाल पंड्या IPL में एक ही टीम की ओर से खेलेंगे, अब दोनों ने इसपर किया रिएक्ट, देखें Video

IPL Auction में दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) को लखनऊ सुपरजाइंट्स (Lucknow Super Giants) ने 5.75 करोड़ में खरीदकर अपने टीम में शामिल किया. हुड्डा ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
क्रुणाल और दीपक ने किया रिएक्ट

IPL Auction में दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) को लखनऊ सुपरजाइंट्स (Lucknow Super Giants) ने 5.75 करोड़ में खरीदकर अपने टीम में शामिल किया. हुड्डा ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. अपने घरेलू परफॉर्मेंस के दम पर हुड्डा छा गए और ऑक्शन में लखनऊ ने उनपर सबसे बड़ी बोली लगाकर अपने टीम में शामिल कर लिया. दीपक के लखनऊ में शामिल होने के बाद फैन्स के बीच खुशी की नई तरह की लहर दौड़ गई. दरअसल लखनऊ की टीम ने दीपक को तो खरीदा ही बल्कि क्रुणाल पंड्या को भी खरीदकर अपने टीम में शामिल किया. 

IPL Auction: सुरेश रैना के अलावा इन दिग्गजों को भी किसी ने नहीं खरीदा, CSK ने बस इतना कहा, यलो मेमोरी देने के लिए थैंक्स'

बता दें कि दीपक और क्रुणाल (Deepak Hooda and Krunal Pandya) का अपना एक इतिहास रहा है. दोनों पहले बड़ौदा की टीम की ओर से खेलते थे. लेकिन दोनों के बीच कहासुनी हुई थी जिसके कारण दीपक ने खुद को बड़ौगा की टीम से अलग कर लिया था. अब एक बार फिर दोनों खिलाड़ी एक ही टीम से खेलते हुए दिखाई देंगे. क्रुणाल को सुपरजाइंट्स ने 8.25 करोड़ में खरीदकर अपने टीम में शामिल किया है. 

Advertisement
Advertisement

IPL Auction: इन खिलाड़ियों की हुई बल्ले-बल्ले, जानिए किस टीम में कौन से प्लेयर ने की सबसे ज्यादा कमाई, पूरी लिस्ट

Advertisement

लखनऊ की टीम में शामिल होने के बाद  क्रुणाल ने ने भी रिएक्ट किया है. लखनऊ सुपरजाइंट्स के इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो में क्रुणाल ने कहा कि लखनऊ की टीम में आने से वह काफी उत्साहित हैं और आईपीएल के अगले सीजन का बेसर्बी से इंतजार कर रहे हैं. वहीं, दीपक ने कहा, 'मुझे खुशी है कि मुझे LSG द्वारा चुना गया, मैं अपने नए परिवार लखनऊ सुपर जायंट्स में शामिल होने के बाद बेहद उत्साहित हूं. LSG का मुझ पर विश्वास जताने के लिए धन्यवाद.”

Advertisement

वैसे, उम्मीद की जा रही है कि लखनऊ की टीम की कप्तानी केएल राहुल (KL Rahul) करेंगे. राहुल को लखनऊ ने 17 करोड़ देखकर रिटेन किया है. ऑक्शन के दौरान लखनऊ ने आवेश खान को 10 करोड़ में खरीदकर अपने टीम में शामिल किया है. 

IPL Mega Auction में '10 लाख' महंगे बिके अर्जुन तेंदुलकर, सोशल मीडिया पर Memes की बरसात, बने ऐसे Jokes

LSG की पूरी टीम
केएल राहुल, क्विंटन डिकॉक, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, जेसन होल्डर, के गौतम, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मार्क वुड, दुशमंत चमीरा, अंकित राजपूत, शाहबाज नदीम, मनन वोहरा, मोहसिन खान, आयुष बडोनी, करण शर्मा, मयंक यादव, काइल मेयर्स, के गौतम, एविन लुईस

जीत के आगे खत्‍म हुई थकान, अंडर-19 वर्ल्‍ड कप जीतकर लौटे यश धुल आते ही पहुंचे स्‍कूल.

Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: Rohini में BJP का रहेगा कब्ज़ा या पलटेगी बाज़ी? | NDTV India