- आज शादी के सात बंधन में बंध जाएंगे दीपक चाहर
- मेहंदी और संगीत की रस्म हुई पूरी
- शादी समारोह में दीपक चाहर एवं जया के परिवार वाले होंगे शामिल
भारतीय टीम के 29 वर्षीय ऑलराउंडर खिलाड़ी दीपक चाहर (Deepak Chahar) बुधवार यानी आज अपनी मंगेतर जया भारद्वाज (Jaya Bhardwaj) के साथ शादी के सात बंधन में बधने वाले हैं. बताया जा रहा है कि दोनों कपल्स फतेहाबाद रोड स्थित जेपी पैलेस में सात फेरे लेंगे. इससे पहले बीते मंगलवार को मेहंदी और संगीत का रस्म पूरा किया गया था. शादी समारोह में दीपक चाहर एवं जया के परिवार वालों के अलावा उनके करीबी दोस्त एवं रिश्तेदार भी शामिल होंगे.
यही नहीं मिली जानकारी के मुताबिक चेन्नई सुपर किंग्स के मौजूदा कप्तान एमएस धोनी और भारतीय टीम के मौजूदा धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली भी इस शादी समारोह में शामिल हो सकते हैं. शादी का कार्यक्रम होटल परिसर में करीब शाम सात बजे से शुरू होगा. इस क्यूट कपल्स के लिए शहर की प्रसिद्ध सुधीर बैंड को बुक किया गया है. खाने में मेहमानों को आगरा की स्पेशल चाट के अलावा हाथरस की रबड़ी, अवधी, मुगलई, पंजाबी, दक्षिण भारतीय व्यंजनों का लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा.
बता दें दीपक ने आईपीएल के 14वें सीजन में जया को बीच स्टेडियम में प्रपोज किया था. इसके अलावा हाल ही में सम्पन्न हुए आईपीएल के 15वें सीजन में वह चोटिल होने की वजह से शिरकत नहीं कर पाए थे. दीपक की गैरमौजूदगी का नतीजा यह रहा कि चेन्नई सुपरकिंग्स का परफॉर्मेंस इस साल बेहद खराब रहा और वह लीग मुकाबलों से ही बाहर हो गई.
आईपीएल के 15वें सीजन के लिए सीएसके की टीम ने इस बार चाहर को 14 करोड़ रुपए की बड़ी धनराशि में खरीदकर अपने बेड़े में शामिल किया था, लेकिन वह चोटिल होने की वजह से अपनी टीम के लिए एक भी मुकाबला नहीं खेल पाए.
टी-20 सीरीज में भी नहीं किए गए हैं शामिल
चोट की वजह से 9 जून से होने वाले T20 सीरीज में भी दीपक भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं. चाहर की वापसी कब होगी इसके बारे में कोई ऑफिशियली बात सामने नहीं आई है. बता दें कि इसी साल T20 वर्ल्ड कप भी खेला जाने वाला है. ऐसे में देखना होगा कि कब चाहर फिट होकर टीम इंडिया में वापसी करते हैं,