Quinton de Kock: डिकॉक के बल्ले ने ऊगली आग, CPL में तूफानी बल्लेबाज़ी ने मचाई खलबली - VIDEO

Quinton de Kock CPL 2024: डिकॉक के तूफानी बल्लेबाज़ी ने मचाई खलबली, बारबाडोस को 9 विकेट से बड़ी जीत दिलाने में निभाई अहम भूमिका

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Quinton de kock in CPL 2024

Quinton de Kock CPL 2024: डिकॉक ने CPL 2024 में एक बार फिर दमदार प्रदर्शन किया है. कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) 2024 में बारबाडोस ट्राइडेंट्स ने एंटीगुआ रॉयल्स को 9 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. इस जीत के साथ बारबाडोस ने प्लेऑफ की दौड़ में अपनी दावेदारी को और मज़बूत बना लिया है. विव रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में एंटीगुआ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 145 रन बनाये और जवाब में 9 विकेट शेष रहते हुए बारबाडोस ने 15.3 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया. 

क्विंटन डिकॉक ने एंटीगुआ रॉयल्स के खिलाफ बारबाडोस के लिए तूफानी बल्लेबाज़ी करते हुए 45 गेंदों में 5 छक्के और 9 चौके की मदद से 87 रन ठोक डाले, अपनी तूफानी बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाने वाले डिकॉक ने मैदान के चारो तरफ शॉट्स लगाए और बारबाडोस को 9 विकेट से बड़ी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. क्विंटन डिकॉक की धमाकेदार बल्लेबाजी की बदौलत बारबाडोस ने आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top International News | Pahalgam Terror Attack: Iran ने मध्यस्थता करके शांति लाने की बात कही
Topics mentioned in this article