DC vs SRH: 'मैं पहले भी यह कहा था...', कप्तान अक्षर पटेल का बोल्ड बयान

Axar Patel: अक्षर पटेल दिल्ली के लिए सबसे महंगे बॉलर साबित हुए, लेकिन मिचेल स्टार्क के पंजे ने उन्हें बड़ी प्रदान की

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Delhi Capitals vs Sunrisers Hyderabad:
नई दिल्ली:

Axar Patel on win:  इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में इस बार तुलनात्कम रूप से दिल्ली की अच्छी शुरुआत हुई है. और यह टीम शुरुआती दोनों मुकाबले जीत कर प्वाइंट्स टेबल में फिलहाल दूसरे नंबर पर है. रविवार को दिल्ली कैपिटल्स (DC vs SRH) सनराजर्स हैदरबाद को 7 विकेट से मात दी. और इस प्रदर्शन से कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल (Axar Patel) बहुत ही गदगद दिखाई पड़े. हालांकि, अक्षर का खुद का प्रदर्शन गेंद के साथ प्रभावी नहीं रहा. युवा बल्लेबाज अनिकेत वर्मा  ने उनके खिलाफ कुछ बेहतरीन स्ट्रोक लगाए. नतीजा यह रहा कि पटेल ने चार ओवरों के कोटे में सबसे ज्यादा 43 रन लुटाए. लेकिन उनके और विपराज निगम के किए नुकसान की भरपाई अकेले ही मिचेल स्टार्क ने करते हुए दोनों को बड़ी राहत प्रदान की. मिचेल की बढ़िया बॉलिंग से हैदराबाद सिर्फ 163 रन ही बना सका. 

यह भी पढ़ें:

DC vs SRH:  'यही वजह है कि ट्रेविस हेड अब पहली गेंद का...', पंजा जड़ने वाले स्टार्क का खुलासा

अक्षर ने कहा, 'मैंने पहले भी कहा कि मैं इसी अंदाज में टीम का नेतृत्व करने जा रहा हूं. आपको मैच में हमेशा ड्राइविंग सीट पर होना होता है. आप मैच को हल्के में नहीं ले सकते. यहां बाकी 10 टीमें भी खेल रही हैं. हमें अपने रणनीति और प्रक्रिया पर ध्यान देने की जरूरत है. और रविवार को हम ऐसा करने में सफल रहे', दिल्ली कप्तान बोले, 'हमारी रणनीति मिचेल स्टार्क को शुरुआत में दो और आखिर में भी इतने ही ओवर देने का था, लेकिन वह शानदार लय में थे.  अब जबकि मैंने उन्हें तीसरा ओवर दिया, तो वह विकेट चटकाने में सफल रहे.' 

पटेल ने कहा, 'हमारी टीम में अनुभवी खिलाड़ी हैं. वे मुझे सुझाव देते हैं. कभी-कभी मैं इन पर अमल करता हूं और मैं इन खिलाड़ियों के साथ खेलने का लुत्फ उठा रहा हूं', उन्होंने कहा, 'हम पिछले कई साल से कोटला में खेल रहे हैं. हमारी आगे की भी कुछ ऐसी  ही रणनीति रहेगी. यहां से जाने के बाद हमें हालात का आंकलन करना है.'  


 

Featured Video Of The Day
Bengaluru Politics: क्या बेंगलुरु में बदलेगा Shivaji Metro Station का नाम? | Siddaramaiah