बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में दिल्ली कैपिटल्स (DC vs RR) सुपर ओवर में राजस्थानियों को मात देने में सफल रहा, लेकिन एक बड़े वर्ग का मानना है कि राजस्थान को यह मुकाबला जीतना चाहिए था. राजस्थान की हार के बाद फैंस समीक्षा कर रहे है. और ज्यादातर के निशाने पर ध्रुव जुरेल हैं. इन प्रशंसकों का मानना है कि ध्रुव जुरेल के 'सेल्फिश' रवैये के कारण राजस्थान को हार मिली. दरअसल राजस्थान की बैटिंग के दौरान आखिरी ओवर में ध्रुव ने हेटमायर की कॉल पर रन लेने से इनकार कर दिया. जब दो गेंदों पर जीत के लिए 3 रन की दरकार थी, तब हेटमायर ने कवर में शॉट खेला, लेकिन जुरेल ने दूसरे रन की ओर रुख नहीं किया, जबकि यह रन आसानी से हो सकता था. इससे जुरेल ओवर की आखिरी गेंद पर दो रन लेने में नाकाम रहे. बस फिर क्या था, इस दौर में सोशल मीडिया आपको कहां छोड़ने वाला है. राजस्थान हारा नहीं कि फैंस ने जुरेल को कोसना शुरू कर दिया.
इस दौर में सोशल मीडिया से कुछ भी नहीं बच सकता. एक रन की भी चूक हो, तो आप गलती करके बच नहीं सकते
फैंस खुलकर बोल रहे हैं कि हार ध्रुव जुरेल की वजह से आई
ऐसे कमेंट करने वालों की संख्या अनगिनत है