DC vs RR: रिकी पोंटिंग के परिवार का सदस्य निकला कोविड पॉजिटिव और दिल्ली हेड कोच....

DC vs RR: इससे पहले हुए टेस्ट में पोंटिंग खुद दो बार टेस्ट में निगेटिव निकले धे. हालांकि टीम के हित को देखते हुए दिल्ली प्रबंधन और चिकित्सीय टीम ने तय किया है कि...

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
DC vs RR: रिकी पोंटिंग की कमी टीम को बहुत ज्यादा खलेगी
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पोंटिंग परिवार सहित आइसलेशन में गए
पांच दिन आइसोलेशन में रहेंगे पोंटिंग
आज के मैच में सेवा नहीं मिल पाएगी
नई दिल्ली:

दिल्ली कैपिटल्स की टीम पहले से ही कोविड की सतायी हुयी चल रही है, तो अब टीम के हेड कोच रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) के परिवार का एक सदस्य भी अब कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है. इसकी पुष्टि होने के बाद पोंटिंग और उनका परिवार आइसोलेशन में चला गया है और मेडिकल टीम लगातार उन पर निगरानी रख रही है. 

यह भी पढ़ें: बंट गई मुंबई इंडियंस की टीम ! "11 खिलाड़ियों की टीम की जगह मैदान पर 11 अलग-अलग लोग"

इससे पहले हुए टेस्ट में पोंटिंग खुद दो बार टेस्ट में निगेटिव निकले धे. हालांकि टीम के हित को देखते हुए दिल्ली प्रबंधन और चिकित्सीय टीम ने तय किया है कि पोंटिंग और उनका परिवार पांच दिन आइसोलेशन में रहेगा. इसका मतलब यह है कि पोंटिंग की सेवाएं आज के मुकाबले में तो कम से कम नहीं ही मिल पाएंगी. फ्रेंचाइजी ने इस मुश्किल समय से पोंटिंग और उनके परिवार की निजता का सम्मान करने की अपील की है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें:   केवल राजस्थान ने अभी तक इस फॉरमूले को बतायी धता, बाकी टीमों से उलट चल रहे रॉयल्स

Advertisement

वहीं, दिल्ली टीम के जो सदस्य कुछ दिन पहले कोविड पॉजिटिव पाए गए थे, उन्हें मिलाकर सभी पर मेडिकल टीम कड़ी नजर बनाए हुए है. टीम सभी सदस्यों के तेजी से उबरने का इंतजार कर रही है. बहरहाल, दिल्ली कैपिटल्स को आज के मुकाबले में डगआउट में बैठे रहने वाले रिकी पोंटिंग की पैनी निगाहों और दिशा-निर्देशों की खासी कमी खलेगी. वहीं, यह भी देखना वाली बात होगी कि पोंटिंग की जगह इस भूमिका को आज के मुकाबले में कौन निभाता है. 

Advertisement

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack के बाद पीछे नहीं हटे पर्यटक, 14 हजार फीट की ऊंचाई से कुछ यूं की 'Strike'