DC vs RCB: दिल्ली की प्लेइंग XI में बदलाव तय! मैकगर्क ने बताया इस खिलाड़ी की वापसी तय

Jake Fraser-McGurk: दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होने वाले मुकाबले से पहले जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने बताया है कि इस मैच में दिल्ली की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव हो सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Jake Fraser-McGurk: मैकगर्क ने बताया इस बेंगलुरु के खिलाफ मैच में इस खिलाड़ी की वापसी तय

ऑस्ट्रेलिया के युवा सलामी बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने अपने करियर की शुरुआत में ही आईपीएल के उतार-चढ़ाव का अनुभव किया है. इस 23 साल के खिलाड़ी ने पिछले साल अपने आईपीएल पदार्पण में ही 234.04 की शानदार स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाकर प्रभावित किया था. इस सत्र में हालांकि में उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं और छह मैचों के बाद टीम प्रबंधन ने उन्हें बाहर कर दिया.

मैकगर्क को बाकी बचे मैचों में हालांकि मौका मिल सकता है. वह इस सत्र में अपने अब तक के प्रदर्शन से निराश नहीं हैं. मैकगर्क ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ रविवार को यहां होने वाले मैच की पूर्व संध्या पर कहा,"यह साल बहुत अच्छा नहीं रहा, लेकिन आप इस खेल में बहुत अधिक परिणाम-आधारित नहीं हो सकते क्योंकि इससे आपको कोई फायदा नहीं होगा."

उन्होंने कहा,"आपको बस प्रक्रिया पर भरोसा करने के साथ अपने मजबूत पक्ष का समर्थन करते रहना होता है. इसके साथ ही आपको अपनी कमजोरियों को मजबूत करने की कोशिश जारी रखनी होती है. उम्मीद है कि एक दिन यह बदल जाएगा और आप फिर से शुरुआत करेंगे. टी-20 क्रिकेट में ऐसा ही होता है."

चोट के कारण फाफ डुप्लेसी को इस सत्र में केवल तीन मैच खेलने का मौका मिला है. अभिषेक पोरेल और करुण नायर ने पिछले मैच में हालांकि पारी का आगाज करते हुए अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन दक्षिण अफ्रीका के इस पूर्व कप्तान की शुरुआती प्लेइंग इलेवन में वापसी हो सकती है. मैकगुर्क ने कहा,"मेरी समझ से वह कल के मैच के लिए उपलब्ध है. उनके चयन के लिए उपलब्ध होना चाहिए."

बता दें, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच रविवार को आईपीएल 2025 का 46वां मुकाबला खेला जाना है. दोनों ही टीमों की नजरें जीत के साथ अंक तालिका में टॉप पर पहुंचने की होगी. दिल्ली ने जहां 8 मैच खेले हैं और उसके 6 जीत के साथ 12 अंक हैं. तो वहीं बेंगलुरु ने 9 मैच खेले हैं और उसके छह जीत और तीन हार के साथ 12 अंक हैं. जो भी टीम यह मैच जीतेगी उसके 14 अंक हो जाएंगे और वह एक कदम प्लेऑफ की रेस में रख देगी.

यह भी पढ़ें: PBKS vs KKR: "कालूवितरणा और जयसूर्या की याद..." शॉन पोलॉक ने प्रभसिमरन - प्रियांश आर्य की सलामी जोड़ी को लेकर दिया बड़ा बयान

Advertisement

यह भी पढ़ें: Virat Kohli: "उन्हें यह तय करना है..." स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ विराट कोहली के प्रदर्शन पर RCB के कोच ने दिया चौंकाने वाला बया

Featured Video Of The Day
Top News: Kishtwar Cloudburst | Independence Day 2025 | Trump-Putin Meeting | Weather News