Delhi Capitals vs Kolkata Knight Riders 28th Match : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में दिन का दूसरे मुकाबले में वीरवार को अरुण जेटली स्टेडियम में मेजबान दिल्ली कैपिटल्स ने एक रोमांचक मुकाबले में केकेआर को 4 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्च की. जीत के लिए मिले खासे आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत खराब रही, जब पृथ्वी शॉ (13) एक बार फिर से नाकाम रहे, लेकिन कप्तान डेविड वॉर्नर (57) ने समय गुजरने के साथ शॉट खेलने के लिए मु्श्किल हो रही पिच पर उम्दा बल्लेबाजी की, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से किसी से सहारा नहीं मिला.
मिचेल मार्श (2), फिलिप सॉल्ट (5) सस्ते में आउट हुए, तो मनीष पांडेय (21) भी साथ छोड़ गए, तो कैपिटल्स की हालत पतली हो गयी, लेकिन उप-कप्तान अक्षर पटेल (नाबाद 19) ने भाग्य की मदद के सहारे लोहा लिया. केकेआर के कप्तान नितीश राणा ने चटकाए दो विकेट से दिल्ली को मुश्किल डाला. स्पिनर खासे प्रभावित हो रहे थे, तो कम स्कोर का मैच भी आखिरी ओवर में चला गया, लेकिन आखिरी ओवर केकेआर के कप्तान अनुभवी उमेश यादव से न कराकर युवा कुलवंत से कराया. और शुरुआती दोनों ही गेंदों पर पटेल ने जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया. और दिल्ली ने टूर्नामेंट में जीत का खात खोल लिया. इससे पहले केकेआर ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 127/10 रन बनाए. दिल्ली की तरफ से ईशांत शर्मा ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 2 विकेट चटकाए. अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और एनरिच नॉर्किया को भी 2-2 विकेट मिले. केकेआर की तरफ से जेसन रॉय ने 43 और आंद्रे रसेल ने 38 रन बनाए.
DC vs KKR स्कोरबोर्ड
मैच में खेलीं दोनों टीमों की फाइनल इलेवन इस प्रकार रहीं:
केकेआर: 1. नितीश राणा (कप्तान) 2. जेसन रॉय 3. लिटन दास 4. वेंकटेश अय्यर 5. मनदीप सिंह 6. आंद्रे रसेल 7. रिंकू सिंह 8. सुनील नरेन 9. कुलवंत खेजरोलिया 10. उमेश यादव 11. वरुण चक्रवर्ती
दिल्ली: 1. डेविड वॉर्नर 2. फिलिप सॉल्ट (विकेटकीपर) 3. मिशेल मार्श 4. मनीष पांडेय 5. अक्षर पटेल 6. अमन हाकिम खान 7. ललित यादव 8. कुलदीप यादव 9. एनरिच नॉर्किया 10. ईशांत शर्मा 11. मुकेश कुमार