DC vs GT: 'कोई ड्रामा नहीं, कोई दिखावा नहीं', केएल राहुल पर फिदा हुआ सोशल मीडिया

KL Rahul's century: केएल राहुल के नाबाद शतक ने इंग्लैंड टीम को संदेश बता दिया है कि वह अभी से उनके खिलाफ तैयारी कर लें

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Indian Premier League 2025: केएल राहुल पारी की शुरुआत करते हुए आखिर तक आउट नहीं हुए
नयी दिल्ली:

Delhi Capitals vs Gujarat Titans: अगले महीने से पहले इंग्लैंड दौरे (Eng vs Ind) दौरे के लिए टीम इंडिया के चयन से पहले केल राहुल (KL Rahul) ने साफ कर दिया है कि वह इस दौरे में बड़ी भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में रविवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में गुजरात टाइटंस (DC vs GT) के खिलाफ केएल राहुल (KL Rahul century) ने पारी की शुरुआत करते हुए हुए 65 गेंदों पर 14 चौकों और 4 छक्कों से नाबाद 112 रन रन बनाए. और इस शानदार पारी के साथ ही केएल सोशल मीडिया पर तूफान से वायरल हो गए. नाबाद पारी के बाद फैंस ने एक से बढ़कर एक कमेंट करते हुए राहुल की जमकर तारीफ की. 'कोई ड्राम नहीं..कोई दिखावा नहीं', बड़े खिलाड़ियों का कुछ ऐसा ही अंदाज होता है.

DC vs GT: बड़े खिलाड़ी स्वार्थी नहीं होते..और यह केएल ने दिखाया कि उनके लिए शतक नहीं, बल्कि टीम पहले. यह साफ उनकी एप्रोच में झलका

बात सही है..केएल राहुल ने टी20 टीम के लिए सेलेक्टरों को संदेश दिया है

इस फैन तीनों फॉर्मेटों में केएल राहुल को अगला कप्तान करार दिया है

यह भी सही है कि केएल राहुल शतक बनाने के बाद भी खुश नहीं थी. और यह उनकी मनोदशा के बारे में बताने के लिए काफी है

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pawan Singh Lucknow VIDEO: अंजलि राघव के साथ स्टेज पर गलत हरकत, एक्ट्रेस ने अब क्या कहा? | Bhojpuri