IND vs ENG: टीम इंडिया के लिए खुशखबरी, इंग्लैंड के इस स्टार बल्लेबाज का सेमीफाइनल खेलना संदिग्ध

T20 World Cup: इंग्लैंड को बृहस्पतिवार को भारत से एडिलेड में टी20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल (IND vs ENG) खेलना है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Dawid Malan

India vs England: इंग्लैंड के बल्लेबाज डेविड मलान (Dawid Malan) का चोटिल होने के कारण भारत के खिलाफ एडिलेड में टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के सेमीफाइनल में खेलना संदिग्ध है. मलान को शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ चार विकेट से मिली जीत के दौरान चोट (David Malan Injury) लगी थी. दुनिया के पूर्व नंबर एक टी20 बल्लेबाज को श्रीलंकाई पारी के दौरान मैदान छोड़ना पड़ा और वह लौटकर बल्लेबाजी के लिए नहीं आ सके.

उपकप्तान मोईन अली (Moeen Ali) ने कहा कि मलान की चोट ठीक नहीं है.

उन्होंने कहा, “वह बड़ा खिलाड़ी है और लंबे समय से खेल रहा है. वह हमारे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से है लेकिन उसकी चोट ठीक नहीं लग रही.”

इंग्लैंड को बृहस्पतिवार को भारत से सेमीफाइनल (IND vs ENG) खेलना है.

अली ने कहा, “भारत के खिलाफ दुनिया के किसी भी हिस्से में खेलना खास है क्योंकि क्रिकेट में वह बड़ी ताकत है और उसके प्रशंसक असंख्य हैं.” 

फिल साल्ट (Phil Salt) टीम में एकमात्र अतिरिक्त बल्लेबाज है. अगर मालन मैदान में नहीं आतें हैं, तो वह संभावित रिप्लेसमेंट होंगे.

“अगर Suryakumar फेल हुआ तो भारत को..”, महान बल्लेबाज ने वर्ल्ड कप फाइनल को लेकर दी ये बड़ी चेतावनी

T20 World Cup: 'लोअर ऑर्डर से टीम को काफी उम्मीदें', जानिए सूर्यकुमार के बैटिंग का राज

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Statement On Attack: Kareena और मै कमरे में.. हमले की रात पर पर सैफ का बयान आया सामने