David Warner: "वे यहां आकर..." डेविड वॉर्नर ने इन भारतीय खिलाड़ियों से ऑस्ट्रेलियाई टीम को किया आगाह

David Warner, Border Gavaskar Trophy: बाएं हाथ के इस बल्लेबाज का मानना है कि आगामी सीरीज में बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों तेज गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज का सामना कैसे करते हैं, यह ऑस्ट्रेलिया की सफलता में अहम भूमिका निभाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
David Warner: डेविर वॉर्नर ने माना है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम को घर पर मिली हार से ऑस्ट्रेलियाई टीम को मदद मिलेगी

David Warner: न्यूजीलैंड के खिलाफ एकतरफा हार झेलने के बाद टीम इंडिया अब ऑस्ट्रेलियाई दौरे की तैयारी में जुट गई है. इस बीच, हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले डेविड वॉर्नर ने कहा है कि अगर वह आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम में बल्लेबाज होते तो काफी नर्वस होते. भारत की आगामी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 22 नवंबर से पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होगी.

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की हार के बाद वॉर्नर ने फॉक्स स्पोर्ट्स से कहा,"न्यूजीलैंड का यह प्रदर्शन बिल्कुल उल्लेखनीय था. टॉम लैथम और उनकी टीम को बधाई. मैं उनके पहले टेस्ट को याद करता हूं, जिसमें उन्होंने कुछ अद्भुत कैच पकड़े थे और इससे सीरीज में उनके हावी होने का माहौल तैयार हो गया था. अगर आप इस तरह के कैच पकड़ रहे हैं और आप बढ़त हासिल कर रहे हैं, तो यह बड़ी बात है. मुझे पता है कि वहां जीतना कितना मुश्किल है. उन्होंने अभी जो किया है वह बिल्कुल शानदार है और इसका श्रेय उन्हें दिया जाना चाहिए."

डेविड वॉर्नर ने आगे कहा,"इससे (सीरीज गंवाने से) ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को मदद मिलेगी. वे स्वदेश में 3-0 से सीरीज गंवाने के बाद यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्ट खेलने आएंगे जिसके पास तीन विश्व स्तरीय तेज गेंदबाज और एक विश्व स्तरीय स्पिनर है. अगर मैं उनके बल्लेबाजी क्रम का हिस्सा होता तो मैं नर्वस होता."

Advertisement

बाएं हाथ के इस बल्लेबाज का मानना है कि आगामी सीरीज में बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों तेज गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज का सामना कैसे करते हैं, यह ऑस्ट्रेलिया की सफलता में अहम भूमिका निभाएगा. वार्नर ने कहा,"ऑस्ट्रेलियाई शीर्ष क्रम को बुमराह और सिराज के खिलाफ रन बनाने की जरूरत है. मुझे लगता है कि अगर ऑस्ट्रेलिया इन दो खिलाड़ियों का अच्छी तरह से सामना करता है तो बड़ा स्कोर बनाया जा सकता है." उन्होंने कहा,"लेकिन हमें भारत के खिलाफ पूरी ताकत से खेलना होगा. हमने भारत के खिलाफ यहां अपनी पिछली दो सीरीज गंवा दी हैं."

Advertisement

वार्नर ने रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे भारतीय दिग्गजों की खराब फॉर्म को अधिक तवज्जो नहीं दी. उन्होंने कहा,"आपके पास रोहित शर्मा, विराट कोहली, अश्विन, जडेजा हैं. आपके पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपने करियर के अंतिम चरण में हैं. इसलिए वहां खेलने के लिए बहुत कुछ है और चाहे वे इस साल या अगले साल अपना करियर खत्म करें या नहीं, वे शानदार प्रदर्शन करना चाहेंगे." वार्नर ने कहा,"मैं उन लोगों को बहुत अच्छी तरह से जानता हूं. वे यहां आकर बड़े स्कोर बनाने के लिए बहुत दृढ़ संकल्पित होंगे."

Advertisement

(भाषा से इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ें: "मौजूदा टीम से केवल..." मोहम्मद कैफ ने बताया रोहित शर्मा के बाद किसे बनना चाहिए भारतीय टीम का कप्तान

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs NZ: "अनावश्यक प्रयोग..." वीरेंद्र सहवाग ने भारत की हार के बाद टीम मैनेजमेंट पर निकाली भड़ास, इरफान पठान ने कही ये बात

Featured Video Of The Day
India Attacks Pakistan: कहानी 93000 सैनिको के सरेंडर की जब घुटनों पर आया पाकिस्तान | Bangladesh