विराट कोहली के साथ क्या करना चाहते थे डेविड वॉर्नर? संन्यास के बाद बताई दिल की बात

David Warner Big Statement: डेविड वॉर्नर ने विराट कोहली के संन्यास पर बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है मैं कम से कम एक बार विराट कोहली के साथ एक ही टीम की तरफ से खेलना चाहता था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
David Warner

David Warner Big Statement: विराट कोहली के अचानक टेस्ट संन्यास से हर कोई हैरान है. उनकी मौजूदा फिटनेस को देखते हुए हर किसी को यह पचा पाना मुश्किल है. मगर सच यही है कि स्टार बल्लेबाज ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. कोहली के साथ रेड बॉल क्रिकेट में मैदान साझा कर चुके पूर्व ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने उनके संन्यास के बाद अब अपनी दिल की बात साझा की है. इस दौरान उन्होंने अपनी अधूरी इच्छाओं को लोगों के सामने जाहिर किया है. 

38 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर का कहना है, 'विराट कोहली इस फॉर्मेट (टेस्ट क्रिकेट) के बेहतरीन खिलाड़ी थे. ऐसा इसलिए क्योंकि वह मेहनती खिलाड़ियों में से एक थे. हम जरुर अलग-अलग टीमों का प्रतिनिधित्व कर रहे थे और मैदान में एक दूसरे के प्रतिद्वंद्वी थे, लेकिन एक ऐसी चीज थी. जिसके लिए मैं हमेशा उनका सम्मान करता था. वह था उनका आत्मविश्वास और एटीट्यूड.'

वॉर्नर ने कहा, 'अगर मुझसे आप मेरा विचार जानना चाहेंगे तो मैं कम से कम एक बार विराट कोहली के साथ एक ही टीम की तरफ से खेलना चाहता था. यह एक खिलाड़ी के तौर पर मेरी अधूरी इच्छाओं में से एक है.'

बता दें वॉर्नर और कोहली आईपीएल में भी एक साथ शिरकत कर चुके हैं. मगर यहां भी उन्हें एक साथ कभी जलवा दिखाने का मौका नहीं मिला. किंग कोहली हमेशा आरसीबी की टीम का हिस्सा रहे, जबकि वॉर्नर ने कई टीमों की तरफ से हिस्सा लिया. 

मगर वह आरसीबी के बेड़े में कभी नहीं जा सके. जिसकी वजह से उनका आईपीएल में कोहली के साथ एक टीम की तरफ से शिरकत करने का सपना कभी पूरा नहीं हो सका. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- 'जिनके पास कुछ कहने...', विराट कोहली के रिटायरमेंट पर आखिरकार अनुष्का शर्मा ने तोड़ी चुप्पी

Featured Video Of The Day
Sitamarhi पहुंचे Rahul Gandhi, जानकी दरबार के किए दर्शन, फिर उठाया वोट चोरी का मुद्दा | Bihar
Topics mentioned in this article