डेविड वॉर्नर ने कहा, मांकडिंग खेल भावना का मसला और बल्लेबाज की गलती

MCC ने भले ही नॉन स्ट्राइकर छोर पर गेंद फेंके जाने से पहले बल्लेबाज को आउट करने को अनुचित खेल की श्रेणी से हटा दिया है लेकिन ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज वॉर्नर का अब भी मानना ​​है कि यह खेल भावना से जुड़ा मुद्दा है

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • वॉर्नर ने मांकडिंग को बताया खेल भावना से जुड़ा मुद्दा
  • हाल ही में MCC ने मांकडिंग को अनुचित खेल की श्रेणी से है हटाया
  • वीनू मांकड़ ने 1947 में पहली बार बिल ब्राउन को किया था मांकडिंग
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
कैनबरा:

मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (Marylebone Cricket Club) ने भले ही नॉन स्ट्राइकर छोर पर गेंद फेंके जाने से पहले बल्लेबाज को आउट करने को अनुचित खेल की श्रेणी से हटा दिया है लेकिन ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) का अब भी मानना ​​है कि यह खेल भावना से जुड़ा मुद्दा है लेकिन वह इसे बल्लेबाज की गलती भी मानते हैं. क्रिकेट कानूनों के संरक्षक, एमसीसी ने रन आउट के इस विवादास्पद तरीके को 'अनुचित खेल' से हटाकर आम रन आउट की श्रेणी में रख दिया है. वॉर्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ शनिवार से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच से पूर्व कहा, ‘‘मेरा अब भी मानना है कि खेल का इतिहास हमें बताता है कि यह खेल भावना से जुड़ा मुद्दा है। आप खिलाड़ियों से ऐसा करने की उम्मीद नहीं करते हैं.''

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि सीमित ओवरों की क्रिकेट में हमने ऐसा अधिक देखा है जबकि बल्लेबाज रन के लिये पहले ही आगे निकल जाता है. एक बल्लेबाज के रूप में आपको अपनी क्रीज पर रहना चाहिए.'' वॉर्नर ने कहा, ‘‘इसमें संदेह नहीं कि यदि आप इस तरह से रन आउट हो जाते हैं तो यह आपकी गलती है. आपको बताया गया है कि जब तक गेंदबाज के हाथ से गेंद नहीं छूटती तब तक आपको क्रीज से बाहर नहीं निकलना है. इसलिए ऐसा नहीं करें.''

अब इस टीम के लिए खेलेंगे चेतेश्वर पुजारा, ट्रेविस हेड की जगह टीम में मिली जगह

आम बोलचाल की भाषा में इस तरह के रन आउट को मांकड़िंग कहते हैं. भारत के दिग्गज आलराउंडर वीनू मांकड़ ने 1947 में दो बार ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज बिल ब्राउन को इस तरह से आउट किया था. इसके बाद ही इस तरह के रन आउट को मांकड़िंग कहा जाने लगा था.

Advertisement

बिहार के युवा क्रिकेटर ने तिहरा शतक जड़कर बनाया विश्व रिकॉर्ड

. ​

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Nehal Modi Arrested: Nirav Modi का भाई नेहल मोदी America में गिरफ्तार | Breaking News | NDTV India
Topics mentioned in this article