वॉर्नर को सुपरस्टार 'अल्लू अर्जुन' के रूप में देखकर हैरत में उनकी बीवी, ऐसे कर दिया ट्रोल..देखें Video

डेविड वॉर्नर (David Warner) ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेय़र किया है जिसमें वह स्टार अभिनेता अल्लू अर्जुन को रिप्लेस करके उनके किरदार में नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
वॉर्नर को सुपरस्टार 'अल्लू अर्जुन' के रूप में देखकर हैरत में उनकी बीवी

डेविड वॉर्नर (David Warner) सोशल मीडिया पर एक बार फिर धूम मचा रहे हैं. वॉर्नर सोशल मीडिया पर दक्षिण भारतीय फिल्म का क्लिप एडिट कर पोस्ट करते रहते हैं. ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेय़र किया है जिसमें वह स्टार अभिनेता अल्लू अर्जुन को रिप्लेस करके उनके किरदार में नजर आ रहे हैं. अल्लू अर्जुन बन वॉर्नर फैन्स का खूब मनोरंजन वीडियो के जरिए कर रहे हैं. वॉर्नर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा ,मेरे पास कई लाख से ज्यादा रिक्वेस्ट आई,  क्या हम इस गाने को जानते हैं? यह गाना मेरा फेवरेट है'. वॉर्नर के इस वीडियो को जहां फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं तो वहीं उनकी वाइफ कैंडिस वॉर्नर ने इसपर अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'क्या आप क्वारंटाइन में बोर हो रहें हैं?'

दादा के दिए 'खास' बल्ले से अजहरुद्दीन ने टेस्ट में बनाया था World Record, शेयर की पुरानी यादें

Advertisement

अपनी बीवी के कमेंट पर वॉर्नर ने भी इसका रिप्लाई किया और लिखा, 'अब मुझे मालूम हुआ कि तुम कैसा महसूस कर रही हो, 14 दिन मेरे साथ रहने के बाद तुम भी परेशान हो जाती हो, इसलिए मैं आपने आप को क्रेजी कहता हूँ.'

Advertisement

ये 4 बड़े दिग्गज जो अपने करियर में केवल एक टी-20 इंटरनेशनल मैच ही खेल पाए

सोशल मीडिया पर वॉर्नर का यह वीडियो धूम मचा रहा है. इससे पहले भी हैदराबाद के बल्लेबाज ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया था जिसमें वो तमिल सुपरस्टार धनुष बने थे. उस वीडियो में वॉ़र्नर ने 'राडी बेबी' पर जबरदस्त डांस किया था. बता दें आईपीएल के इस सीजन में वॉर्नर अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाए और टीम का परफॉर्मेंस भी अच्छा नहीं था, जिसके कारण ही उन्हें 6 मैच के बाद टीम के कप्तानी पद से हटा दिया गया था. वॉर्नर को कप्तानी पद से हटाने के बाद केन विलिय़मसन को टीम का कप्तान बनाया गया. 

Advertisement

कोहली और रोहित का फोन आया तो किसके कॉल को पिक करेंगे वहाब रियाज, दिया यह जवाब

कोरोना वायरस के कारण आईपीएल को स्थगित कर दिया गया है. भारत में कोरोना की दूसरी लहर काफी तेजी से आई जिसके कारण ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने भारत से आने वाले सभी फ्लाइटों को बैन कर दिया था. जिससे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी समय पर वापस अपने देश नहीं लौट पाए थे. अब जाकर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अपने देश पहुंचे हैं लेकिन इस समय सख्त क्वारंटीन में रह रहे हैं. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Umrah करने Mecca Medina पहुंचे AIMIM Chief Asaduddin Owaisi, VIDEO देख क्या बोले लोग
Topics mentioned in this article