David Warner : पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच (AUS vs PAK 1st Test) में डेविड वॉर्नर (David Warner) ने शानदार शतक जमा दिया है. वॉर्नर का टेस्ट में यह 26वां शतक है. ऐसा कर वॉर्नर ने पाकिस्तान के पूर्व महान दिग्गज इंजमाम उल हक को पछाड़ दिया है. इंजमाम ने अपने टेस्ट करियर में 25 शतक लगाए थे. वहीं, वॉर्नर अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम से शतकों के मामले में आगे निकल गए हैं. इसके अलावा वॉर्नर का पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट में यह छठा शतक है. ऐसा कर वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया -पाकिस्तान टेस्ट किकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में जावेद मियांदाद, एलन बॉर्डर, ग्रेग चैपल की बराबरी कर ली है.
वॉर्नर ने पोंटिंग को पछाड़ा
वहीं, रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting vs David Warner) ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट में 5 शतक लगाए थे. यानी वॉर्नर ने 6 शतक लगाकर पोंटिंग के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट में वॉर्नर का यह 49वां शतक है. (LIVE SCORECARD)
वॉर्नर ने अबतक पाकिस्तान के खिलाफ 11 टेस्ट मैच ही खेले हैं और 6 शतक लगाकर धमाका कर दिया है. बता दें कि वॉर्नर टेस्ट क्रिकेट में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज हैं. उनसे आगे इस मामले में सुनील गावस्कर (33), एलिस्टेयर कुक, मैथ्यू हेडन (30), ग्रीम स्मिथ (27) हैं. वॉर्नर ने बतौर ओपनर यह 26वां शतक लगाया है. वहीं, वॉर्नर दुनिया के इकलौते ऐसे ओपनर बल्लेबाज हैं जिनके नाम टेस्ट और वनडे में 20 से ज्यादा शतक दर्ज है.
बता दें कि वॉर्नर के टेस्ट करियर का यह आखिरी सीरीज है. टेस्ट सीरीज से पहले उनके चयन को लेकर काफी हंगामा पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों ने बरपाया था लेकिन डेविड वॉर्नर ने शतकीय पारी खेलकर आलचनो करने वाले सभी लोगों के मुंह में ताला लगा दिया है. मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था.
यह भी पढ़ें: 'WATCH: रिंकू सिंह के प्रचंड "शीशा थोड़' छक्के से फैंस हुए हैरान, मीडिया बॉक्स में पैदा हुई सिरहन
वॉर्नर ने अपनी शतकीय पारी के दौरान काफी धुआंधार बल्लेबाजी की है जिसने पाकिस्तानी गेंदबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया है.
पाकिस्तानी प्लेइंग इलेवन
शान मसूद (कप्तान), इमाम-उल-हक, अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम, सऊद शकील, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), सलमान अली आगा, फहीम अशरफ, शाहीन शाह अफरीदी, आमिर जमाल और खुर्रम शहजाद
ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग इलेवन (Australia Playing XI)
डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, जोश हेजलवुड