PSL में डेविड वॉर्नर का धमाका, ऐसा रिकॉर्ड  बनाकर दुनिया को चौंकाया, ऐसा करने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बने

David Warner record in T20: टी-20 क्रिकेट में डेविड वॉर्नर ने इतिहास रच दिया है. बता दें कि पीएसएल में वॉर्नर कराची किंग्स की ओर से खेल रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
David Warner, Most T20 Runs: टी-20 में वॉर्नर का धमाका

David Warner record: पाकिस्तान सुपरलीग 2025 के 11वें मैच में कराची किंग्स ने पेशावर जाल्मी को दो विकेट से हरा दिया. इस मैच में कराची किंग्स  की ओर से खेल रहे डेविड वॉर्नर ने 60 रन की पारी खेली. अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान वॉर्नर ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. वॉर्नर ने अपने टी-20 करियर में 13000 रन पूरे कर लिए. डेविड वॉर्नर टी-20 क्रिकेट में 13000 रन बनाने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बने तो वहीं, दुनिया के छठे बल्लेबाज बन गए हैं. वॉर्नर ने 403वें टीड-20 मैच में 13000 रन पूरा करने का कमाल किया है. बता दें कि टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है.  गेल ने 455 टी-20 मैच में 14562 रन बनाए हैं. 

सबसे ज़्यादा टी20 रन: (Most T20 Runs)

14,562 – क्रिस गेल (455 पारी) 
13,610 – एलेक्स हेल्स (490 पारी) 
13,571 – शोएब मलिक (515 पारी) 
13,537 – कीरोन पोलार्ड (617 पारी) 
13,208 – विराट कोहली (390 पारी) 
13,009* – डेविड वॉर्नर (403 पारी)

टी-20 में सबसे तेज 13000 रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने वॉर्नर

बता दें कि क्रिस गेल ने 381 पारी में 13000 टी-20 रन पूरे किए थे तो वहीं, दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं. कोहली ने 13000 टी20 रन 386 पारी में पूरा करने का कमाल किया था. इसके बाद तीसरे नंबर पर इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स हैं जिनके नाम 13000 टी-20 रन 474 पारी में पूरा किया था. वहीं, शोएब मलिक ने 487 पारी में 13000 टी-20 रन पूरे किए थे. वहीं, वॉर्नर ने केवल 403 पारी में यह कारनामा किया है. ऐसे में वॉर्नर टी-20 में सबसे तेज 13000 रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. 

Advertisement

टी-20 में सबसे तेज 13000 रन ((Fastest 13000 Runs in T20)

क्रिस गेल - 381 पारी 
विराट कोहली- 386 पारी
डेविड वॉर्नर - 403 पारी
एलेक्स हेल्स- 474 पारी
शोएब मलिक- 487 पारी

Advertisement

इस मैच की बात करें तो Peshawar Zalmi ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 147 रन बनाए थे जिसके बाद कराची किंग्स ने 19.3 ओवर में 8 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Saudi Arab में PM Modi का शाही स्वागत, वायुसेना के F-15 Jet ने आसमान में किया Escort | Viral Video