'मैं पहली बार...', पाक पत्रकार भारतीय फैंस की कर रहा था आलोचना, वॉर्नर ने दिया करार जवाब

David Warner Defuses Heated Claim By Pakistan Reporter: पाकिस्तानी पत्रकार वॉर्नर के सामने भारतीय फैंस की आलोचना कर रहा था. जिसपर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने बेहद ही खूबसूरती के साथ जवाब दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
David Warner

David Warner Defuses Heated Claim By Pakistan Reporter: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में मिली नाकामयाबी के बाद क्रिकेट के सभी प्रारूप से संन्यास का ऐलान करने वाले ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ी डेविड वॉर्नर पहली बार पाकिस्तान सुपर लीग में शिरकत करने के लिए तैयार हैं. यहां वह किसी और नहीं बल्कि पाकिस्तान की प्रतिष्ठित फ्रेंचाइजी कराची किंग्स की तरफ से जलवा बिखरते हुए नजर आएंगे. आईपीएल में अनसोल्ड रहने के बाद 38 वर्षीय कंगारू खिलाड़ी ने पीएसएल में शिरकत करने का फैसला लिया है. आगामी सीजन के लिए उन्हें सलमान इकबाल की मालिकाना हक वाली कराची किंग्स की टीम ने 2.58 करोड़ की भारी भरकम धनराशि के साथ अपने बेड़े में शामिल किया है. 

पाकिस्तानी पत्रकार के सवाल का वॉर्नर ने बखूबी दिया जवाब 

पीएसएल 2025 के तीसरे मुकाबले में आज (12 अप्रैल 2025) कराची किंग्स की भिड़ंत मुल्तान सुल्तान के साथ है. अहम मुकाबले से पूर्व वॉर्नर ने मीडिया को संबोधित करते हुए कई अहम सवालों का जवाब दिया. इस दौरान जब एक पत्रकार ने वॉर्नर से अजीबोगरीब सवाल पूछा तो उन्होंने उसका काफी खूबसूरती के साथ जवाब दिया. 

दरअसल, पत्रकार का सवाल था, 'आप पाकिस्तान पीएसएल खेलने आए हैं. जिसपर आपको इंडियन फैंस की तरफ से सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है. इसपर आपका क्या विचार है?'

Advertisement

पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए वॉर्नर ने कहा, 'ऐसी चीजों के बारे में मैं पहली बार सुन रहा हूं. अपने नजरिए से मैं यहां क्रिकेट खेलने आया हूं. पीएसएल में काफी मौके हैं. पिछले कुछ सालों से इंटरनेशनल क्रिकेट में काफी ज्यादा व्यस्तता होने के कारण मैं पीएसएल में हिस्सा नहीं ले पा रहा था. अब मैं लीग में प्रतिस्पर्धा करने के लिए तैयार हूं. कराची किंग्स की अगुवाई करना चाहता हूं. मुझे उम्मीद है कि हम ट्रॉफी जीतने में कामयाब होंगे.'

Advertisement

प्लेटिनम कैटेगरी में चुने गए हैं वॉर्नर

कराची किंग्स की टीम ने नीलामी के दौरान वॉर्नर पर जी खोलकर पैसा खर्क चरते हुए प्लेटिनम कैटेगरी में चुना है. इस दौरान उन्हें पीएसएल 2025 के लिए रिकॉर्ड 2.58 करोड़ की भारी भरकम धनराशि हासिल होगी. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- VIDEO: पत्रकार ने बाबर आजम से ऐसा क्या पूछा? जवाब देने से भाग खड़ा हुए पाकिस्तानी स्टार

Advertisement
Featured Video Of The Day
Nishikant Dubey CJI Row: BJP सांसद निशिकांत दुबे के Supreme Court और CJI वाले बयान पर भड़का विपक्ष
Topics mentioned in this article