दिल्ली कैपिटल्स को IPL शुरू होने से पहले लग सकता है बड़ा झटका! ये दिग्गज खिलाड़ी हुआ चोटिल

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बयान में कहा,‘‘वॉर्नर को फिट होने में कुछ समय लगेगा लेकिन इससे आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप से पहले इंडियन प्रीमियर लीग में उनकी उपलब्धता प्रभावित नहीं होगी.’’

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
David Warner : वॉर्नर न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच से बाहर

IPL 2024: ऑस्ट्रेलिया के आक्रामक सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) मांसपेशियों में खिंचाव के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में नहीं खेल पाएंगे, लेकिन उनके अगले महीने शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) तक फिट होने की संभावना है. पिछले महीने टेस्ट और वनडे से संन्यास लेने वाले इस 37 वर्षीय खिलाड़ी को पूर्ण फिटनेस हासिल करने में 7 से 10 दिन लगेंगे.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बयान में कहा,‘‘वॉर्नर को फिट होने में कुछ समय लगेगा लेकिन इससे आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप से पहले इंडियन प्रीमियर लीग में उनकी उपलब्धता प्रभावित नहीं होगी.''

वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया की रोटेशन नीति के कारण दूसरे टी20 मैच में नहीं खेले थे. वह इस साल जून में होने वाले टी20 विश्व कप के बाद सबसे छोटे प्रारूप को भी अलविदा कह देंगे.

ऋषभ पंत के सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद वार्नर ने पिछले साल दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की थी. उन्होंने तब टीम की तरफ से सर्वाधिक 516 रन बनाए थे. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में 20 गेंद पर 32 रन बनाए थे. जब वह पवेलियन लौट रहे थे तो दर्शकों ने उनकी ‘हूटिंग' की थी.

डेविड वॉर्नर ने आईपीएल में अब तक 176 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 41.54 की औसत से 6397 रन बनाए हैं. वॉर्नर इस दौरान चार शतक और 61 फिफ्टी लगा चुके हैं.

ये भी पढ़ें- "या या..या.. उठ जाओ लड़के...", इंग्लैंड की बल्लेबाजी देखकर उबासी लेने लगा बॉल बॉय, फिर रवि शास्त्री के कमेंट्री ने माहौल बना दिया, Viral Video

Advertisement

ये भी पढ़ें- "बैजबॉल नहीं यह सेंसबॉल है...", इंग्लैंड की नई रणनीति को माइकल वॉन ने नया नाम देकर फैन्स के बीच मचाई हलचल

Featured Video Of The Day
Karwa Chauth 2024: करवा चौथ पर कब से कब तक रहेगा भद्रा का साया, जानें पूजा करने का सही समय