'जाना था जापान पहुंच गए चीन', डेविड वॉ़र्नर के साथ हुआ अजब-गजब ! आउट होने के बाद भूल गए ड्रेसिंग रूम का रास्ता, Video

David Warner viral moment: डेविड वॉर्नर ने इतिहास रच दिया है. वो अब T20I में ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं, ऐसा कर वॉर्नर एरोन फिंच को पछाड़ दिया है. वॉर्नर के नाम अब 3155 रन दर्ज हो गए हैं तो वहीं, फिंच ने टी-20 इंटरनेशनल में 3120 रन बनाए हैं 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
David Warner viral video

David Warner AUS vs OMAN: टी-20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के 10वें मैच में ऑस्ट्रेलिया ने ओमान को 39 रन से हरा दिया. पहले ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी की थी और 20 ओवर रमें 5 विकेट पर 164 रन बनाए थे जिसके बाद ओमान 9 विकेट पर 125 रन बनाकर आउट हो गए. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टोइनिस ने 36 गेंद पर 67 रन की नाबाद पारी खेली जिसके दम पर ऑस्ट्रेलिया की टीम 164 रन बना पाने में सफल रही. स्टोइनिस ने गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट भी लिए. स्टोनिस को उनके शानदार ऑलराउंड परफॉर्मेंस के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. एक ओर जहां इस मैच में स्टोइनिस ने अपने खेल से फैन्स का दिल जीता तो वहीं दूसरी ओर डेविड वॉर्नर के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. 

दरअसल, आपने गाना सुना ही होगा "जाना था जापान पहुंच गए चीन.". ऐसा ही कुछ डेविड वॉर्नर के साथ हुआ. हुआ ये कि जब वॉर्नर 56 रन बनाकर आउट हुए तो पवेलियन की ओर जाने लगे, लेकिन पवेलियन जाते समय उनसे गलती हो गई. हुआ ये कि वॉर्नर ऑस्ट्रेलियाई ड्रेसिंग रूम के बदले ओमान के ड्रेसिंग रूम की ओर जाने लगे, ऐसे में जब वो ओमान के ड्रेसिंग रूम की सीढ़ियों पर चढ़ रहे थे तो उनके एहसास हुआ कि उनसे एक बड़ी गलती हो गई है. अपनी गलती का एहसास होने पर वॉर्नर फिर सीढ़ियों पर उतरे और ऑस्ट्रेलिया की ड्रेसिंग रूम की ओर बढ़ने लगे. 

Advertisement

डेविड वॉर्नर ने रचा इतिहास
डेविड वॉर्नर ने इतिहास रच दिया है. वो अब T20I में ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं, ऐसा कर वॉर्नर एरोन फिंच को पछाड़ दिया है. वॉर्नर के नाम अब 3155 रन दर्ज हो गए हैं तो वहीं, फिंच ने टी-20 इंटरनेशनल में 3120 रन बनाए हैं 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Cyclone Dana: साइक्लोन 'दाना' का क्या है लोकेशन, ओडिशा में कब होगा लैंडफॉल? | News@8