एडिलेड टेस्ट में शतक से जरुर चूके वॉर्नर, फिर भी रच दिया इतिहास

एडिलेड टेस्ट में वॉर्नर अपने 25वें शतक से जरुर चूक गए, लेकिन इस दौरान उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में दो खास उपलब्धि हासिल की.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
डेविड वॉर्नर के टेस्ट क्रिकेट में 7500 रन हुए पूरे
इस मामले में डेविड वॉर्नर और डेविड बून को छोड़ा पीछे
25 शतक से महज 5 रन से चूके वॉर्नर
एडिलेड:

ऑस्ट्रेलिया (Australia) और इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के बीच जारी 'द एशेज' श्रृंखला का दूसरा मुकाबला बीते 16 दिसंबर से एडिलेड (Adelaide) स्थित ओवल क्रिकेट मैदान में खेला जा रहा है. इस अहम दिन-रात्रि मुकाबले में अबतक मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए उम्दा शुरुआत करने में कामयाब रही है. टीम के इस बेहतरीन शुरुआत में 35 वर्षीय अनुभवी सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) का अहम योगदान रहा. दरअसल एडिलेड टेस्ट के आठवें ओवर में ही ऑस्ट्रेलिया को मार्कस हैरिस (3) के रूप में जल्द पहला झटका लगा. इस दौरान इंग्लिश तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन मैदान में जबरदस्त लय में नजर आ रहे थे. ऐसी स्थिति में वॉर्नर ने न सूझबूझ के साथ बल्लेबाजी करते हुए टीम को संकट की परिस्थिति से बाहर निकाला, बल्कि 167 गेंद में 11 चौके की मदद से 95 रन की बेहतरीन पारी भी खेली. हालांकि वह अपने 25वें शतक से महज पांच रन चूक गए.

एडिलेड टेस्ट में वॉर्नर अपने 25वें शतक से जरुर चूक गए, लेकिन इस दौरान उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में दो खास उपलब्धि हासिल की. वॉर्नर टेस्ट क्रिकेट में अब सर्वाधिक रन बनाने वाले दुनिया के 43वें टेस्ट क्रिकेटर बन गए हैं. उन्होंने बीते कल टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में अपने पूर्व हमवतन खिलाड़ी डेविड बून और वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी डेसमंड हेन्स (Desmond Haynes) को पीछे छोड़ा.

लखनऊ टीम के कोच की दौड़ में सबसे आगे एंडी फ्लावर, केएल राहुल पर भी आई बड़ी खबर

डेविड बून (David Boon) ने ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में 107 मैच खेलते हुए 190 पारियों में 43.6 की एवरेज से 7422 रन बनाए हैं. वहीं कैरेबियन पूर्व खिलाड़ी हेन्स के बल्ले से टेस्ट क्रिकेट में 116 मैच की 202 पारियों में 42.3 की एवरेज से 7487 रन निकले हैं.

Advertisement

बात करें वॉर्नर के टेस्ट क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने खबर लिखे जानें तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 88* टेस्ट क्रिकेट मैच खेलते हुए 161 पारियों में 48.70 की एवरेज से 7500 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके बल्ले से अबतक 24 शतक और 32 अर्धशतक निकले हैं.

Advertisement

भारतीय क्रिकेट टीम विवाद : कप्तान को लेकर विवादों का लंबा इतिहास

. ​

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: Atom Bomb पर PM Modi ने कर दी पाकिस्तान की बोलती बंद | Khabron Ki Khabar