गणेश चतुर्थी के मौके पर भक्तिमय हुए डेविड वॉर्नर, फैन्स को ऐसे दी बधाई

डेविड वॉर्नर (David warner) ऐसे क्रिकेटर हैं जो भारत में भी खूब पसंद किए जाते हैं. वॉर्नर सोशल मीडिया पर भारत से संबंधित वीडियो और पोस्ट शेयर करते रहते हैं. अब गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2022) के मौके पर वॉर्नर ने सोशल मीडिया पर एक प्यारी तस्वीर शेयर कर फैन्स को इस पर्व की बधाई दी है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
गणेश चतुर्थी के मौके पर भक्तिमय हुए डेविड वॉर्नर, फैन्स को ऐसे दी बधाई

डेविड वॉर्नर (David warner) ऐसे क्रिकेटर हैं जो भारत में भी खूब पसंद किए जाते हैं. वॉर्नर सोशल मीडिया पर भारत से संबंधित वीडियो और पोस्ट शेयर करते रहते हैं. अब गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2022) के मौके पर वॉर्नर ने सोशल मीडिया पर एक प्यारी तस्वीर शेयर कर फैन्स को इस पर्व की बधाई दी है. डेविड द्वारा शेयर की गई तस्वीर में वॉर्नर हाथ जोड़े हैं गणपति बप्पा के सामने खड़े हैं. फैन्स वॉर्नर के इस जेस्चर को खूब पसंद भी कर रहे हैं.   वॉर्नर के अलावा विराट कोहली और ऋषभ पंत ने भी गणेश चतुर्थी पर्व पर सोशल मीडिया के जरिए अपने फैन्स को शुभकामनाएं दी है. 

Advertisement

बता दें कि इस समय वॉर्नर जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रहे हैं. अभी दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने जिम्बाब्वे को 8 विकेट से हरा दिया. दूसरे वनडे में वॉर्नर ने 9 गेंद पर 13 रन का पारी खेली. 

Advertisement
Advertisement

मैच की बात करें तो मिशेल स्टार्क की अगुवाई में गेंदबाजों के उत्कृष्ट प्रदर्शन से आस्ट्रेलिया ने जिंबाब्वे को सस्ते में समेट कर दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में बुधवार को यहां 8 विकेट से बड़ी जीत दर्ज करके तीन मैचों की सीरजी में 2-0 से अजेय बढ़त बनाई.

Advertisement

स्टार्क में 24 रन देकर तीन विकेट लिए और जिंबाब्वे के शीर्ष क्रम को लड़खड़ाने में अहम भूमिका निभाई, जिंबाब्वे इन शुरुआती झटकों से आखिर तक नहीं कर पाया और उसकी टीम 27.5 ओवर में 96 रन पर आउट हो गई. स्टार्क के अलावा ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एडम जंपा ने 21 रन देकर तीन और कैमरन ग्रीन ने सात रन देकर दो विकेट लिए. जिंबाब्वे की तरफ से सीन विलियम्स ने सर्वाधिक 29 रन बनाए.

ऑस्ट्रेलिया ने 14.4 ओवर में आठ विकेट पर 100 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की, उसकी तरफ से स्टीव स्मिथ ने नाबाद 47 और अलेक्स कैरी ने नाबाद 26 रन बनाये.  डेविड वॉर्नर (13) और कप्तान आरोन फिंच (एक) के जल्दी आउट होने के बाद स्मिथ और कैरी ने तीसरे विकेट के लिए 84 रन की अटूट साझेदारी की. (भाषा के साथ)

बांग्लादेश के खिलाफ नजीबुल्लाह जादरान ने मचाया कोहराम, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने

न्यूज़ीलैंड के ऑलराउंडर कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Bageshwar Dham Accident: Dhirendra Shastri का जन्मदिन मनाने पहुंचे श्रद्धालुओं पर गिरा टिन शेड