AUS vs PAK: "वह चयनकर्ता नहीं है..." डेविड वॉर्नर पर भड़के ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच, बताया कौन करेगा उनके बाद ओपनिंग

Andrew McDonald on David Warner: डेविड वॉर्नर ने पहले ही ऐलान कर दिया है कि वह पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के बाद टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह देंगे. ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
David warner: मैकडोनाल्ड ने कहा डेविड चयनकर्ता नहीं है.

Andrew McDonald on David Warner: डेविड वॉर्नर ने भले ही उनके बाद टेस्ट क्रिकेट में पारी की शुरूआत के लिये मार्कस हैरिस का नाम लिया हो लेकिन आस्ट्रेलिया के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने कहा है कि वे अधिक विकल्पों पर विचार कर रहे हैं और कैमरन ग्रीन भी दौड़ में हैं. डेविड वॉर्नर ने पहले ही ऐलान कर दिया है कि वह पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के बाद टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह देंगे. ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के शुरुआती दोनों मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं. इस सीरीज का आखिरी मैच सिडनी में तीन जनवरी से होने वाले है और इसके बाद वॉर्नर टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह देंगे. टेस्ट क्रिकेट में पारी की शुरूआत के लिये वॉर्नर के बाद कई नामों पर विचार चल रहा है. हैरिस, ग्रीन, मैट रेनशॉ और कैमरन बेनक्रॉफ्ट के नाम दौड़ में हैं.

मैकडोनाल्ड ने कहा,"डेविड चयनकर्ता नहीं है. पिछली बार उसने मैट रेनशॉ का नाम लिया था और शायद अगला नाम कैम बेनक्रॉफ्ट और फिर कैमरन ग्रीन का होगा." उन्होंने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा,"लेकिन यह अच्छी बात है कि वह किसी साथी खिलाड़ी का यूं समर्थन कर रहे हैं. उससे उसकी राय पूछी गई थी और हमें खुशी है कि उसने राय दी."

आस्ट्रेलिया को अब वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलना है और कोच ने कहा कि उससे पहले फैसला ले लिया जायेगा. मैकडोनाल्ड ने यह भी कहा कि यूएई में आईएलटी 20 खेलने के लिये वॉर्नर फरवरी के आखिर में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 नहीं खेलेंगे.

बता दें, 'ईएसपीएन क्रिकइंफो' के मुताबिक वार्नर ने कहा था,"यह कठिन है. यह स्पष्ट रूप से चयनकर्ताओं पर निर्भर है. अगर मेरी राय पूछी जाये तो मैं उस खिलाड़ी का नाम लूंगा जो काफी समय से इसका दावेदार है और काफी समय से टीम के साथ रहा है." वॉर्नर ने कहा,"मुझे लगता है कि हैरी (हैरिस) वह व्यक्ति है. वह काफी समय से टीम के साथ दौरे कर रहा है. उसने कुछ दिन पहले शतक (विक्टोरिया एकादश और पाकिस्तान के बीच अभ्यास मैच) भी लगाया है."

डेविड वार्नर ने आगे कहा,"वह कुछ मौकों पर टीम में जगह बनाने से चूक गया लेकिन वह हमेशा इसके लिए दावेदारी पेश करता रहा. अगर चयनकर्ता उन पर भरोसा दिखाते हैं तो मुझे यकीन है कि वह अपने अंदाज में ही खेलेगा." बात अगर डेविड वॉर्नर के टेस्ट आंकड़ों की करें तो उन्होंने 111 टेस्ट मैचों की 203 पारियों में 44.58 की औसत से 8695 रन बनाए हैं. उन्होंने 26 शतक और 36 अर्द्धशतक लगाए हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: "वे कुछ भी नहीं जीतते..." दक्षिण अफ्रीका से मिली हार के बाद इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी ने उड़ाया टीम इंडिया का मजाक

यह भी पढ़ें: Davis Cup: भारतीय टीम 59 साल बाद कर सकती है पाकिस्तान का दौरा, सरकार से जल्द मिल सकती है मंजूरी

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi ने Red Fort से Pakistan को दे डाली चेतावनी | Operation Sindoor | Independence Day 2025
Topics mentioned in this article