'ग्राउंड पर चमकने...', डेविड वॉर्नर पहुंचे हैदराबाद, 28 मार्च को करेंगे विस्फोट, तैयार हैं आप?

David Warner Arrives In Hyderabad For Debut Film 'Robin Hood' Trailer Launch Event: अपनी फिल्म ‘रॉबिनहुड’ के ट्रेलर लॉन्च के लिए रविवार को डेविड वॉर्नर हैदराबाद पहुंचे. उनकी यह फिल्म जल्द ही क्रिकेट प्रेमियों को सिनेमाघरों में दिखने वाली है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
David Warner

David Warner Arrives In Hyderabad For Debut Film 'Robin Hood' Trailer Launch Event: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर खेल जगत के बाद अब निर्देशक वेंकी कुदुमुला की अपकमिंग एक्शन फिल्म ‘रॉबिनहुड' के साथ डेब्यू के लिए तैयार हैं. वार्नर रविवार को आयोजित ट्रेलर लॉन्च इवेंट के लिए हैदराबाद पहुंचे. मैत्री मूवी मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर डेविड वॉर्नर की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'डेविड भाई आज रॉबिनहुड ट्रेलर लॉन्च और ग्रैंड प्री-रिलीज इवेंट के लिए हैदराबाद आ चुके हैं. फिल्म 28 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है.'

निर्देशक वेंकी कुदुमुला की अपकमिंग तेलुगू एक्शन 'रॉबिनहुड' का निर्माण करने वाले प्रोडक्शन हाउस मैत्री मूवी मेकर्स ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर कर आधिकारिक तौर पर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर का भारतीय सिनेमा की दुनिया में स्वागत किया. एक्स हैंडल पर प्रोडक्शन हाउस ने वॉर्नर का एक पोस्टर जारी करते हुए लिखा था, 'ग्राउंड पर चमकने और अपनी छाप छोड़ने के बाद, अब उनके लिए ‘रॉबिनहुड' के साथ सिल्वर स्क्रीन पर चमकने का समय आ गया है. हम डेविड वॉर्नर को एक रोमांचक कैमियो के रूप में पेश कर रहे हैं. रॉबिनहुड 28 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.'

'रॉबिनहुड' के जरिए भारतीय सिनेमा में डेब्यू करने जा रहे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के दिग्गज डेविड वॉर्नर ने कहा, 'इस फिल्म की शूटिंग में बहुत मजा आया. भारतीय सिनेमा में काम करने को लेकर उत्साहित हूं.' इससे पहले अभिनेता नितिन की मुख्य भूमिका वाली फिल्म के निर्माता वाई रविशंकर ने डेविड के शामिल होने की जानकारी दी थी. अभिनेता जी वी प्रकाश की मुख्य भूमिका वाली फिल्म ‘किंग्स्टन' के प्रमोशन इवेंट के दौरान जब एक एंकर ने निर्माता वाई रविशंकर से उनकी फिल्म ‘रॉबिनहुड' के बारे में अपडेट मांगा, तब उन्होंने यह जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर ने फैंस और फिल्म प्रेमियों की खुशी के लिए फिल्म में कैमियो किया है. निर्माता ने बिना उनकी अनुमति के जानकारी का खुलासा करने के लिए निर्देशक वेंकी कुदुमुला से माफी भी मांगी थी.

उन्होंने कहा, 'हमें ‘रॉबिनहुड' के साथ डेविड वार्नर को भारतीय सिनेमा में लॉन्च करने की बहुत खुशी है.' 'रॉबिनहुड' में अभिनेता नितिन मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. वह संगीत निर्देशक जी वी प्रकाश की अपकमिंग हॉरर फंतासी 'किंग्स्टन' के प्रमोशन इवेंट में अपनी टीम के साथ शामिल हुए. जैसा कि टाइटल से पता चलता है, 'रॉबिनहुड' में नितिन एक चोर की भूमिका में हैं, जो अमीर घरों से चोरी करके गरीबों में उस धन को बांट देता है। फिल्म में अभिनेता के किरदार का नाम हनी सिंह है.

यह भी पढ़ें- Virat Kohli: विराट कोहली ने तोड़ दिया कीरोन पोलार्ड का करिश्माई रिकॉर्ड, जानें रन चेज का किंग कौन

Featured Video Of The Day
Delhi की Rouse Avenue Court ने Sonia Gandhi को भेजा नोटिस | Voter List | Congress | Breaking News
Topics mentioned in this article