David Warner: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर डेविड वॉर्नर (David Warner) ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास को लेकर बड़ा ऐलान किया है. ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज वार्नर ने कहा है कि आगामी ऑस्ट्रेलियाई समर के बाद वो टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर देंगे. वार्नर इस समय इंग्लैंड में भारत के खिलाफ अगले सप्ताह होने वाली आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC FInal) की तैयारी कर रहे हैं और उसके तुरंत बाद वो इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की एशेज सीरीज में खेलते हुए नजर आने की संभावना है. वहीं, साल के अंत में भारत में आईसीसी पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप भी वार्नर खेलना चाहते हैं, 36 वर्षीय क्रिकेटर ने खुलासा किया है कि 'जनवरी 2024 में पाकिस्तान के खिलाफ सिडनी में अपने घरेलू मैदान पर टेस्ट मैच खेलकर अपने टेस्ट करियर पर विराम लगाना चाहेंगे'.
वॉर्नर ने अपने टेस्ट रिटायरमेंट को लेकर कहा कि, 'आपको रन बनाने हैं.. मैंने हमेशा कहा है कि (2024) टी20 वर्ल्ड कप शायद मेरा आखिरी मैच होगा. अगर मैं (WTC Final और आगामी एशेज अभियान) में खेल सका तो यकीनन एशेज सीरीज के बाद पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली सीरीज में आखिरी बार खेलूंगा.'
वॉर्नर ने अबतक 102 टेस्ट मैचों में 8158 रन बनाए हैं. उनके नाम टेस्ट में 3 दोहरे शतक, 25 शतक और 34 अर्धशतक हैं. उनका टेस्ट इंटरनेशनल में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 335 रन रहा है. वे भारत, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और पाकिस्तान समेत कई बड़ी टीमों के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने में सफल रहे हैं.
--- ये भी पढ़ें ---
* आखिरी बॉल पर CSK की जीत देख होश खो बैठा फैन, दरवाज़ा तोड़ जश्न हुआ वायरल, Video
* WTC Final 2023: भारत में कितने बजे से देख पाएंगे IND -AUS के बीच का फाइनल, पूरी टीम, लाइव टेलीकास्ट और कौन होगा अंपायर, जानें सबकुछ