कौन है गुजरात के लिए डेब्यू करने वाले ये दो खिलाड़ी, एक ने आते ही पंजाब को दिया डबल झटका

पंजाब के लिए जहां जॉनी बेयरस्टो ने डेब्यू किया वहीं गुजरात के लिए दो खिलाड़ियों ने डेब्यू किया है. गुजरात के लिए दर्शन नालकंडे (Darshan Nalkande) और साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) ने डेब्यू किया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
दर्शन नालकंडे ने दो गेंदों में दो विकेट हासिल किए
नई दिल्ली:

गुजरात और पंजाब (GT vs PBKS) के बीच ब्रेबोर्न स्टेडियम में आईपीएल का 16वां मैच खेला जा रहा है. इस मैच में दोनों ही टीमों में कुछ बदलाव देखने को मिले और कुल तीन खिलाड़ियों ने अपनी अपनी टीमों के लिए डेब्यू किया. 

यह पढ़ें- IPL 2022: शिखर धवन ने T20 क्रिकेट में जड़े 1000 चौके

पंजाब के लिए जहां जॉनी बेयरस्टो ने डेब्यू किया वहीं गुजरात के लिए दो खिलाड़ियों ने डेब्यू किया है. गुजरात के लिए दर्शन नालकंडे (Darshan Nalkande) और साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) ने डेब्यू किया है. जॉनी बेयरस्टो को तो सभी जानते हैं उन्होंने इससे  पहले SRH के लिए खूब रन बनाए हैं लेकिन ये दोनों नए खिलाड़ी कौन हैं चलिए जानते हैं. 

यह भी पढ़ें- जब वह क्रीज पर जम जाता है तो बल्लेबाजी कितनी आसान दिखती है : शास्त्री

दर्शन नालकंडे
वर्धा, महाराष्ट्र में दर्शन नालकंडे का जन्म हुआ था. 23 की उम्र में ये तेज गेंदबाज इससे पहले पंजाब किंग्स का हिस्सा रह चुके. उनके पास पांच फर्स्ट क्लास मैचों का अनुभव है. भारत के लिए वे अंडर 19 विश्वकप भी खेल चुके हैं. दर्शन बल्लेबाजी में अपना हाथ आजमा सकते हैं. दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने आते ही आईपीएल में धमाल मचा दिया और पंजाब के दो बल्लेबाजों को दो गेंदों पर आउट कर दिया. दर्शन ने जितेश शर्मा और ओडीन स्मिथ को लगातार दो गेंदों पर आउट किया. 

Advertisement

साई सुदर्शन
साई सुदर्शन की उम्र केवल 20  साल है. उनका जन्म चेन्नई में हुआ था. एक बल्लेबाज के रूप में  उनको शामिल किया गया है. इस पहले मैच में विजय शंकर की जगह उनको टीम में शामिल किया गया है. इससे पहले इनके पास टीएनपीएल में चेपॉक सुपर गिल्लीज के लिए खेलने का अनुभव है. 

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
MI vs CSK Highlights, IPL 2025: रोहित-सूर्या की तूफानी बैटिंग, मुंबईने चेन्नई को 9 विकेट से हराया