Darren Lehmann on Jasprit Bumrah: आस्ट्रेलिया के पूर्व मुख्य कोच और दो बार के विश्व कप विजेता डेरेन लीमैन (Darren Lehmann) ने जसप्रीत बुमराह की तुलना वसीम अकरम (Jasprit Bumrah vs Wasim Akram) और ग्लेन मैकग्रा से करते हुए उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे लगता है कि रोहित के बाद वह अगला कप्तान होगा. उसने पर्थ में शानदार प्रदर्शन किया. मैने जितने गेंदबाजों को खेलते देखा है, वह सर्वश्रेष्ठ है . मैने वसीम अकरम और ग्लेन मैकग्रा को देखा है लेकिन किसी एक सीरीज में किसी गेंदबाज का इतना प्रभाव नहीं देखा जो 2013 -14 एशेज में मिचेल जॉनसन के बाद अब बुमराह ने दिखाया है.'' (Darren Lehmann Compares Jasprit Bumrah With Wasim Akram And Glenn McGrath)
बता दें कि जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के साल के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर के पुरस्कार के लिए नामित किया गया. इंग्लैंड के एक अन्य बल्लेबाज हैरी ब्रूक और श्रीलंका के कामिंदु मेंडिस को भी इस सूची में जगह मिली है. बुमराह 2024 में टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे है.
उन्होंने 13 मैच में 14.92 की औसत और 30.16 के स्ट्राइक रेट से 71 विकेट चटकाए हैं जो पारंपरिक प्रारूप में किसी भी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी शानदार प्रदर्शन किया है और चार टेस्ट मैच में 30 विकेट के साथ सीरीज का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं.
आईसीसी ने पर्थ में बुमराह के मैच का रुख बदलने वाले स्पैल को उनके सबसे यादगार प्रदर्शन में से एक माना जिसकी बदौलत भारत ने 295 रन से जीत दर्ज हासिल करने में सफलता हासिल की.