मोहम्मद शमी को न्यूजीलैंड के खिलाफ मौका मिलना चाहिए या नहीं? डैरेन गॉफ ने दिया सलाह

Darren Gough Big Statement: इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज डैरेन गॉफ ने मोहम्मद शमी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बताया है कि शमी को न्यूजीलैंड के खिलाफ मौका मिलना चाहिए या नहीं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Mohammed Shami

Darren Gough Big Statement: आईसीसी चैंपियंस ट्रॅाफी 2025 में भारतीय टीम ने बांग्लादेश के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार जीत हासिल करते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. यही नहीं इन दोनों टीमों के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए रोहित एंड कंपनी ने अपनी ताकत का भी प्रदर्शन किया है. हालांकि, इस दौरान टीम को एक बड़ी समस्या से भी जूझना पड़ रहा है. वह है ब्लू टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की फिटनेस. पाकिस्तान के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए एक बार फिर शमी दर्द से कराहते हुए नजर आए. जिसके बाद सभी फैंस परेशान हैं.

पाकिस्तान के खिलाफ अहम मुकाबले के दौरान, शमी अपने पहले स्पेल के बाद टखने को पकड़कर मैदान से बाहर चले गए थे.जिससे टीम इंडिया के फैंस और टीम मैनेजमेंट की चिंता बढ़ गई थी. हालांकि, वे वापस आए और आठ ओवर डाले, जिसमें उन्होंने 43 रन दिए और कोई विकेट हासिल नहीं कर पाए, लेकिन उनकी परेशानी साफ नजर आ रही थी. 

शमी की ये स्थिति तब और गंभीर हो जाती है जब पहले से ही जसप्रीत बुमराह चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हैं. भले ही श्रेयस अय्यर ने मीडिया को बताया कि शमी 'ठीक' हैं, फिर भी उनके बीच मैच से बाहर जाने से इस बात पर बहस छिड़ गई है कि क्या उनका न्यूजीलैंड के खिलाफ अंतिम ग्रुप मैच में खेलाना सही होगा या नहीं?

इस पर इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज डैरेन गॉफ ने सलाह देते हुए हिंदुस्तान टाइम्स से कहा, 'शमी को आराम दिया जाए ताकि किसी भी संभावित चोट के खतरे से बचा जा सके. सेमीफाइनल में जगह पक्की होने के बाद, गॉफ का मानना है कि भारत को अपने शानदार प्रदर्शन का फायदा उठाते हुए शमी को आराम देना चाहिए और दुबई की परिस्थितियों को देखते हुए एक अतिरिक्त स्पिनर को मौका देना चाहिए.' (अरिंदम के इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ें- सचिन-संगकारा नहीं, नासिर हुसैन और माइकल एथरटन ने इस खिलाड़ी को बताया सर्वश्रेष्ठ

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Yogi vs Akhilesh: माफिया, बुलडोजर और चुनावी टकराव | Syed Suhail | Anant Singh
Topics mentioned in this article