वकार यूनुस के बयान पर भड़के दानिश कनेरिया, कहा- 'धर्म को खेल में मत लाओ..'

T20 WC: पाकिस्तान और भारत (India vs Pakistan) के खिलाफ मैच के दौरान कई तरह की बातें सोशल मीडिया पर सामने आई जिसने क्रिकेट फैन्स से लेकर क्रिकेट पंडित को हैरान कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
दानिश कनेरिया भी हुए वकार के बयान से खफा

T20 WC: पाकिस्तान और भारत (India vs Pakistan) के खिलाफ मैच के दौरान कई तरह की बातें सोशल मीडिया पर सामने आई जिसने क्रिकेट फैन्स से लेकर क्रिकेट पंडित को हैरान कर दिया. एक तरफ जहां सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी ऑनलाइन कमेंट का शिकार हुए तो वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वकार यूनुस (Waqar Younis) ने जीत की खुशी में कुछ ऐसी बातें कर दी, जिसे जानकर पूरा खेल जगत हैरान रह गया. भारतीय कमेंटेर हर्षा (Harsha Bhogle) ने वकार के बयान को हास्याप्रद करार दिया.  भोगले ने ट्वीट किया औऱ लिखा, वकार यूनुस के कद के व्यक्ति के लिए ऐसा कहना बिल्कुल गलत है, जो मैंने सुनी है. हम में से बहुत से लोग इस तरह की चीजों को खेलने और खेल के बारे में बात करने की बहुत कोशिश करते हैं और यह सुनना भयानक है.” 

PAK vs NZ: शोएब मलिक ने दिलाई पाकिस्तान को जीत, सानिया मिर्जा की बहन ने शेयर किए मीम्स

Advertisement

भोगले ने आगे अपने ट्वीट में लिखा, 'मैं वास्तव में आशा करता हूं कि पाकिस्तान में बहुत सारे वास्तविक खेलप्रेमी इस कथन के खतरनाक पक्ष को देख सकेंगे और मेरी निराशा में शामिल होंगे. हम जैसे खेलप्रेमियों के लिए लोगों को यह बताना बहुत मुश्किल हो जाता है कि यह सिर्फ खेल है, सिर्फ एक क्रिकेट मैच है'

Advertisement

T20 World Cup 2021 Points Table: पाकिस्तान की जीत से बदला प्वाइंट्स टेबल का समीकरण, देखें डिटेल्स

'आप सोचते होंगे कि क्रिकेटर हमारे खेल के एंबेसेडर के तौर पर कुछ ज्यादा ही जिम्मेदार होंगे. मुझे यकीन है कि वकार की तरफ से माफी आएगी. हमें क्रिकेट की दुनिया को जोड़ने की जरूरत है, धर्म से बांटने की नहीं'.

यही नहीं भोगले के ट्वीट के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने भी 'कू ऐप' पर अपनी राय लिखी, दानिश ने लिखा, 'यूनुस ने पाकिस्तान चैनल पर अपमानजनक टिप्पणी की, मैं गंभीर रूप से नाराज हूं खेल में धर्म को मत लाओ.'

Advertisement
Advertisement

वसीम जाफर ने भी इसे गलत बताया.

सोशल मीडिया पर वकार के कमेंट पर क्रिकेट जगत ने निराशा जाहिर की, जिसके बाद वकार ने एक ट्वीट कर अपने कथन पर माफी मांगी और लिखा कि, मेरा मकसद किसी को ठेस पहुंचाना नहीं है.' वकार ने मांगी माफी और लिखा, 'मैंने कुछ ऐसा कहा जिसका मेरा मतलब किसी को ठेस पहुंचाना नहीं था, मैं इसके लिए क्षमा चाहता हूं, मेरा बिल्कुल भी इरादा नहीं था, एक वास्तविक गलती थी. खेल जाति, रंग या धर्म की परवाह किए बिना लोगों को एकजुट करता है. #माफी.!'

Featured Video Of The Day
कैसे हुई 6 युवाओं की दर्दनाक मौत Police ने बताई सच्चाई ONGC Chowk