"अब आप कब करेंगे रन, मैं उन लोगों में था जो आपको सपोर्ट करता था..", संजू सैमसन पर भड़का पूर्व दिग्गज

Sanju Samson: लगातार दोनों टी-20 में संजू सैमसन रन नहीं बना पाए, जिसके बाद पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया (Former Pakistan spinner, Danish Kaneria) भड़क गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
संजू सैमसन पर भड़के पूर्व दिग्गज

Sanju Samson: लगातार दोनों टी-20 में संजू सैमसन रन नहीं बना पाए, जिसके बाद पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया (Former Pakistan spinner, Danish Kaneria) भड़क गए हैं. अपने यू-ट्यूब चैनल पर दानिश कनेरिया ने संजू सैमसन को लेकर बात की है और कहा है कि "जब आप नहीं खेलते हैं तो आपको टीम में लाने को लेकर सोशल मीडिया पर फैन्स लगातार रिएक्ट करते हैं लेकिन जब आप टीम में होते हैं और रन नहीं बना पाते हैं तो फिर आपका क्या ही हो..."

पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा, "चलो भाई आपको मैच में खेला दिया, लेकिन संजू साहब आप रन कब करेंगे. आपको काफी मौके दे दिए, मैं भी आपको सपोर्ट कर रहा था कि आपको टीम में होना चाहिए. लेकिन अब आप टीम में आने का फायदा नहीं उठा पा रहे हैं. आप अब कब रन बनाएंगे."

दानिश कनेरिया ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा, "भारत ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया ताकि वे दूसरों को मौका दे सकें, क्योंकि कई लोगों ने शिकायत की है कि कुछ खिलाड़ियों को पर्याप्त मौके नहीं मिल रहे हैं. अब जब संजू को मौके मिले  हैं तो आप रन कब बनाएंगे, संजू सैमसन? आपको काफी मौके मिल गए हैं.  मैं उन लोगों में से था जो उनका समर्थन करते थे और चाहते थे कि आपको लगातार मौके मिलते रहें..हालांकि आपने इन मौकों का फायदा नहीं उठाया है."

Advertisement

बता दें कि तीसरे टी-20 में संजू को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया. लेकिन उन्हें इस मैच में बैटिंग करने का मौका नहीं मिल पाया. दरअसल, दोनों टी20 में फ्लॉप होने के बाद कयास लग रहे थे कि तीसरे मैच में उनको मौका नहीं मिलेगा. लेकिन ईशान किशन को बाहर कर उन्हें मौका दिया गया है. अब आगे देखना है कि चौथे टी-20 में संजू फिर से इलेवन में अपनी जगह बना पाते हैं या नहीं.

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* Hardik Pandya: हार्दिक पंड्या ने बताई जीत की बड़ी वजह, "हम कोई समझौता नहीं...", सूर्या और तिलक की जमकर की तारीफ
* WI vs IND 3rd T20: जीत के बाद सूर्यकुमार यादव ने तूफानी बल्लेबाज़ी को लेकर किया बड़ा खुलासा, "हमने टीम मीटिंग में..."

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension के बीच तीनों सेना प्रमुखों की PM Modi के साथ बैठक