पर्थ टेस्ट से गायब रहेंगे ऑस्ट्रेलिया के सहायक कोच! वजह बना आईपीएल ऑक्शन

IPL 2025: ऑस्ट्रेलिया के सहायक कोच डेनियल विटोरी 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होने वाले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट से चूक सकते हैं, क्योंकि सीरीज का पहला मैच 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दाह में होने वाली आईपीएल की मेगा नीलामी से टकरा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Daniel Vettori

IPL 2025: ऑस्ट्रेलिया के सहायक कोच डेनियल विटोरी 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होने वाले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट से चूक सकते हैं, क्योंकि सीरीज का पहला मैच 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दाह में होने वाली आईपीएल की मेगा नीलामी से टकरा रहा है. ऑस्ट्रेलियाई अखबार 'द एज' की रिपोर्ट के अनुसार, सनराइजर्स हैदराबाद के मुख्य कोच विटोरी संभवतः पहले टेस्ट के समापन के समय ऑप्टस स्टेडियम में होने के बजाय जेद्दाह में आईपीएल की मेगा प्लेयर नीलामी में भाग लेने के लिए सऊदी अरब में होंगे.

ऑस्ट्रेलिया के लिए, डैन विटोरी की संभावित अनुपस्थिति विशेष रूप से चिंताजनक है. विटोरी ऑस्ट्रेलियाई कोचिंग सेटअप के एक महत्वपूर्ण सदस्य हैं और मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड के भरोसेमंद डिप्टी हैं. रिपोर्ट में अपने सूत्र के हवाले से कहा गया है, "इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है कि विटोरी पूरे टेस्ट के दौरान टीम के साथ रहेंगे या नीलामी के लिए जल्दी चले जाएंगे.

विटोरी के अलावा, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर रिकी पोंटिंग, जो पंजाब किंग्स के मुख्य कोच हैं और जस्टिन लैंगर, जो लखनऊ सुपर जायंट्स के मुख्य कोच हैं, आईपीएल 2025 की नीलामी के कारण पहले टेस्ट के लिए अपनी कमेंट्री ड्यूटी से चूक सकते हैं.

Advertisement

पिछले साल, जब पोंटिंग दिल्ली कैपिटल्स के प्रमुख थे, तो वे 2023 पर्थ टेस्ट के तीसरे दिन नीलामी में भाग लेने के लिए चले गए थे. हालांकि, लैंगर टेस्ट के अंत तक रुके रहे, जबकि विटोरी ने पिछले साल की नीलामी में जाने से पहले ऑस्ट्रेलिया के साथ अपने कर्तव्यों को पूरा किया, जो पर्थ टेस्ट के दो दिन बाद आयोजित की गई थी.

Advertisement

यह भी पढ़ें- IND vs AUS: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की वो 5 लड़ाइयां, जिससे क्रिकेट हुआ शर्मसार

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: कुपवाड़ा, पूंछ में Pakistan ने तोड़ा युद्धविराम | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article