Dale Steyn on Jofra Archer: साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन (Dale Steyn) ने ऐसे गेंदबाज के बारे में बात की है जिसे वो आईपीएल (IPL) का सबसे खतरनाक हथियार मान रहे हैं. स्टेन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने ऑर्चर को लेकर बात की है. बता दें कि आईपीएल के शरुआत में ऑर्चर (Jofra Archer) का पऱफॉर्मेंस बेहद ही औसत रहा था जिसके बाद यह कयास लगने लगे थे कि ऑर्चर को टीम में शामिल करना राजस्थान के लिए भारी भूल साबित हो हुई है, ऑर्चर की खूब आचोलचा हो रही थी. लेकिन अब ऑर्चर जबरदस्त अंदाज में वापसी की है और अपनी गेंदबाजी से विरोधी बल्लेबाजों को परेशान करने में सफल हो रहे हैं. पिछले मैच में गुजरात के खिलाफ ऑर्चर ने अपनी मैजिक गेंद से बल्लेबाजों को परेशान करने में सफलता हासिल की और गिल का विकेट (Shubman Gill vs Jofra Archer IPL) लेने में सफल रहे थे. ऐसे में स्टेन ने ऑर्चर को लेकर एक पोस्ट शेयर किया जो वायरल हो रहा है. 'सर्वश्रेष्ठ हमेशा वापस आता है. जोफ्रा तुम खतरनाक हथियार हो!"
ऑर्चर के आईपीएल करियर की बात की जाए तो इस गेंदबाज ने अबतक इस जीन में (Jofra Archer - Rajasthan Royals) 5 मैच खेलकर 5 विकेट लेने में सफल रहे हैं. ओवरऑल ऑर्चर के नाम अबतक 45 मैच में 53 विकेट दर्ज है. बता दें कि एक समय आर्चर को खतरनाक गेंदबाज माना जाता था लेकिन पिछले कुछ समय से उनकी गेंदबाजी में वो मैजिक टच नजर नहीं आ रहा था जिसके कारण ही उनकी आलोचना होने लगी थी.
Photo Credit: BCCI
लेकिन गुजरात के खिलाफ मैच में ऑर्चर ने जिस रफ्तार के साथ गेंदबाजी की है उसने एक बार फिर यह बता दिया है कि उनाक समय अभी खत्म नहीं हुआ है. बता दें कि गुजरात के खिलाफ मैच में ऑर्चर ने शुभमन गिल को 147.7 KMPH की रफ्तार के साथ फेंकी गई गेंद पर बोल्ड आउट कर दिया था.