- जसप्रीत बुमराह एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में नहीं खेल रहे हैं
- कप्तान शुभमन गिल ने बुमराह को लॉर्ड्स में अधिक प्रभावी मानते हुए आराम देने का निर्णय लिया
- आकाश दीप को बुमराह की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है
- डेल स्टेन ने सोशल मीडिया पर बुमराह के न खेलने पर आलोचना की है
Dale Steyn Big Statement on Jasprit Bumrah: एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं. टॉस के समय कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि भारतीय टीम मैनेजमेंट को लगा कि जसप्रीत बुमराह लॉर्ड्स में अधिक प्रभावी होंगे. इस वजह से उन्हें आराम दिया गया है. उनकी जगह आकाश दीप को मौका दिया गया है. जिसके बाद दुनिया के बेहतरीन गेंदबाज रहे डेल स्टेन (Dale Steyn) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर रिएक्ट किया. स्टेन ने गंभीर की रणनीति पर सवाल खड़े करते हुए मजाक उड़ाया है.
स्टेन ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, तो पुर्तगाल के पास रोनाल्डो के रूप में दुनिया का सबसे बेहतरीन स्ट्राइकर है और उन्होंने उसे नहीं खेलाने का फैसला किया. यह पागलपन है. यह ऐसा है जैसे भारत के पास बुमराह है और वह उसे नहीं खेलने का फैसला करता है, उम्म, उसे... रुको, ओह, नहीं, क्या! बकवास मैं उलझन में हूं."
डेल स्टेन का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, फैन्स इसपर लगातार रिएक्ट कर रहे हैं. बता दें कि पूर्व कोच रवि शास्त्री ने भी बुमराह के न खेलने पर कोच गंभीर को फटकार लगाई है.
स्काई स्पोर्ट्स पर बात करते हुए रवि शास्त्री ने कहा, "यह बहुत अहम मैच है। मैच से पहले एक सप्ताह का अवकाश भी था। मुझे आश्चर्य है कि बुमराह इस मैच में क्यों नहीं खेल रहे हैं. भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से पीछे चल रही है. ऐसे में यह मैच बेहद अहम है और बुमराह को खेलना चाहिए था. लॉर्ड्स बाद में आना है, पहले इस मैच पर टीम मैनेजमेंट को फोकस करना चाहिए."
शास्त्री ने कहा कि, अगर जसप्रीत बुमराह को आराम देना था, तो पहले भारतीय टीम को यह मैच जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर करने के बाद उन्हें आराम देना चाहिए था.