'10 करोड़', डेल स्टेन ने कर दी भविष्यवाणी, आईपीएल ऑक्शन में इस खिलाड़ी के लिए होगी मारा-मारी

Dale Steyn Predict 10 Crore For Marco Jansen In IPL 2025 Auction: अफ्रीकी पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने भविष्यवाणी करते हुए बताया है कि किस ऑलराउंडर को आईपीएल ऑक्शन में '10 करोड़' की धनराशि में खरीदा जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Dale Steyn

Dale Steyn Predict 10 Crore For Marco Jansen In IPL 2025 Auction: तीसरे टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में तिलक वर्मा के बाद किसी बल्लेबाज ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया तो वो अफ्रीकी ऑलराउंडर मार्को जानसेन ही थे. 24 वर्षीय जानसेन ने पहले गेंदबाजी में धारधार प्रदर्शन करते हुए सैमसन के रूप में एक अहम सफलता प्राप्त की. वहीं जब बल्लेबाजी की बारी आई तो सातवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 317.65 की स्ट्राइक रेट से 54 रन कूट डाले. इस दौरान उनके बल्ले से चार चौके एवं पांच बेहतरीन छक्के निकले. 

सेंचुरियन में खेली गई इस विस्फोटक पारी के बाद दक्षिण अफ्रीकी पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने उनको लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है. 41 वर्षीय स्टेन का मानना है कि आईपीएल के आगामी ऑक्शन में मार्को जानसेन के उपर जमकर पैसों की बारिश हो सकती है. पूर्व क्रिकेटर ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा है, ''मार्को जानसेन, 10 करोड़ का खिलाड़ी? हां, मैं यही कहूंगा.''

डेल स्टेन के ये कहना गलत भी नहीं है. क्योंकि आईपीएल में हमेशा से ही ऑलराउंडर खिलाड़ियों की बड़ी मांग रही है. मौजूदा समय में मार्को जानसेन की फॉर्म को देखते हुए उन्हें यह धनराशि हासिल भी हो सकती है. 

मार्को जानसेन का आईपीएल करियर 

ऐसा नहीं है कि मार्को जानसेन आईपीएल में पहली बार शिरकत करने के लिए तैयार हैं. वह पहले भी यहां जलवा बिखेर चुके हैं. देश की प्रतिष्ठित लीग में उन्होंने अबतक कुल 21 मैच खेलते हुए 21 पारियों में 35.75 की औसत से 20 विकेट चटकाए हैं. वहीं बल्लेबाजी के दौरान उनके बल्ले से 13 पारियों में 9.43 की औसत से 66 रन निकले हैं. 

आईपीएल में जरुर मार्को जानसेन अपने कद के मुताबिक अबतक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं, लेकिन अफ्रीकी टीम की तरफ से उन्होंने सराहनीय प्रदर्शन किया है. पिछले मुकाबले में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए इसका ताजा उदहारण दिया है. जिसे देख उम्मीद जग रही है कि उन्हें अगले ऑक्शन में एक बड़ी बोली के साथ कोई टीम अपने बेड़े में शामिल कर सकती है.

यह भी पढ़ें- 'हॉट हॉट हॉट', गौतम गंभीर के बाद कौन बनेगा टीम इंडिया का हेड कोच? पाकिस्तानी दिग्गज ने कर दी भविष्यवाणी
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Isreal के हमले बरकरार, Beirut, Gaza और Syria को एक साथ बना रहा निशाना | Breaking News
Topics mentioned in this article