CSK vs RR: 'राहुल सर से...', क्या नंबर तीन पर अब से बल्लेबाजी करेंगे, नीतीश राणा के जवाब ने लूटी महफिल

CSK vs RR, IPL 2025: सीएसके के खिलाफ मैच में नीतीश राणा ने कमाल की बल्लेबाजी की और 86 रन बनाकर आउट हुए, उनकी पारी के दम पर ही राजस्थान की टीम यह मैच जीतने में सफल रही.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Nitish Rana react on Rahu Dravid:

Nitish Rana react on number three batting position: सीएसके के खिलाफ मैच में राजस्थान को शानदार जीत मिली और 11 रन से जीत हासिल करने में सफल रही. राजस्थान की जीत में नीतीश राणा ने कमाल की बल्लेबाजी की और 86 रन बनाकर आउट हुए.  नीतीश की पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स की टीम 182 रन बना पाने में सफल रही. बता दें कि लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम 176 रन ही बना सकी. राजस्थान की इस जीत में नीतीश राणा प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजे गए. 

बता दें कि इस मैच में नीतीश राणा नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए थे और धमाका करते हुए 86 रन की पारी खेली. ऐसे में मैच के बाद जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो राणा ने खुलासा किया कि, "उन्हें नंबर 3 पर भेजने की रणनीति राहुल द्रविड़ ने ही बनाई थी. द्रविड़ (Nitish Rana on Rahul Dravid) के कहने पर मुझे आज नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने का मौका मिला". 

इसके अलावा जब एंकर ने पूछा कि क्या अब से आप नंबर 3 पर ही बल्लेबाजी करेंगे. इस सवाल पर जिस अंदाज में राणा ने रिएक्ट किया है उसने फैन्स का दिल जीत लिया है. राणा ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि, "ये तो अब राहुल सर फैसला करेंगे."

राणा ने इसके बाद अपनी पारी को लेकर बात की और कहा, "मैं सिर्फ़ नई गेंद का इस्तेमाल करने की कोशिश कर रहा था. पावरप्ले महत्वपूर्ण था क्योंकि पुरानी गेंदें घूमती और रुकती हैं. मैं विकेट या गेंदबाज़ की बजाय फ़ील्ड पर खेलना चाहता था. जब भी फ़ाइन लेग या थर्ड-मैन ऊपर होता, तो मुझे गेंदबाज़ की गति का इस्तेमाल करता था.  मुझे लगा कि मैं पिछले दो मैचों में गेंद को बहुत ज़ोर से मार रहा था, यही वो चीज़ है जिसका मैंने विश्लेषण किया और आज बदलाव किया."

 तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने के बारे में नीताश ने क्या कहा
इसपर बात करते हुए नीतीश राणा ने कहा, "आज कोचों की ओर से यह एक रणनीतिक कदम था. उन्होंने सुझाव दिया था कि मैं किसी भी स्थान पर बल्लेबाज़ी कर सकता हूं. ड्रेसिंग रूम में राहुल द्रविड़ और विक्रम राठौर के बीच बातचीत हुई और यह तय हुआ कि मैं आज तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करुंगा."

Featured Video Of The Day
Trump Tariff War: टैरिफ के जवाब में China ने छेड़ी Memes War | NDTV Duniya