CSK vs RR, IPL 2024: चेन्नई ने राजस्थान को 5 विकेट से हराकर दिलचस्प की प्लेऑफ की रेस, आखिरी स्थान के लिए इन टीमों के बीच 'जंग'

IPL 2024 CSK vs RR: चेन्नई सुपर किंग्स ने चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स को 5 विकेट से हराकर महत्वपूर्ण दो अंक हासिल किए हैं. चेन्नई सुपर किंग्स इस जीत के साथ ही प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Chennai Super Kings vs Rajasthan Royals IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 5 विकेट से हराया

CSK vs RR Live Score, IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स ने चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स को 5 विकेट से हराकर महत्वपूर्ण दो अंक हासिल किए हैं. चेन्नई सुपर किंग्स इस जीत के साथ ही प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है. चेपॉक स्टेडियम में हो रहे इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाए. इसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स ने 18.2 ओवरों में 5 विकेट खोकर 145 रन बनाए और मुकाबला अपने नाम किया.(Scorecard)

चेन्नई सुपर किंग्स इस जीत के साथ ही अंक तालिका में तीसरे स्थान पर आ गई है. उसके 13 मैचों में सात जीत के बाद 14 अंक हैं और उसका नेट रन रेट +0.528 का है. वहीं राजस्थान को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अभी भी एक और जीत का इंतजार है. हालांकि, राजस्थान अभी भी दूसके स्थान पर  है. राजस्थान के अभी दो मैच बचे हुए हैं. जबकि चेन्नई के पास सिर्फ एक मैच है. चेन्नई सुपर किंग्स ने इस जीत के साथ चौथे स्थान के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है. चेन्नई को अब आखिरी स्थान के लिए लखनऊ और दिल्ली के टक्कर मिलेगी, जो अधिकतम 16 अंकों तक पहुंच सकते हैं. ऐसे में चेन्नई की जीत ने प्लेऑफ की रेस काफी रोमांचक बना दी है. हालांकि, चेन्नई की जीत ने बेंगलुरु की संभावनाएं काफी कम कर दी है. लेकिन बेंगलुरु अभी भी रेस में है.

राजस्थान रॉयल्स से मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने सधी हुई शुरुआत की. टीम को पहला झटका रचिन रवींद्र के रूप में लगा जो 27 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद टीम ने डेरेल मिशेल का विकेट गंवाया. चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गाकवाड़ ने एक छोर संभाले रखा और था और चेन्नई रन चेज के दौरान पूरे समय राजस्थान पर दवाब में बनाई हुई थी. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए गायकवाड़ा ने 41 गेंदों में नाबाद 42 रन बनाए.  

Advertisement

राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था. इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने बेहतर गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए राजस्थान रॉयल्स को पांच विकेट पर 141 रनों के स्कोर पर रोक दिया. चेन्नई के लिए सिमरजीत सिंह ने तीन तो तुषार देशपांडे ने दो विकेट झटके. राजस्थान की तरफ़ से पराग ने 35 गेंदों पर नाबाद 47 रन की पारी में एक चौका और तीन छक्के लगाए जबकि जुरेल ने 18 गेंदों पर 28 रन में एक चौका और दो छक्के लगाए. यशस्वी जायसवाल ने 24, जोस बटलर ने 21 और कप्तान संजू सैमसन ने 15 रनों का योगदान दिया.

Advertisement

IPL 2024 Match Updates: CSK vs RR Score | Chennai Super Kings vs Rajasthan Royals, straight from MA Chidambaram Stadium, Chennai 



Featured Video Of The Day
Top 10 International News: Pakistan Terror Attack में 50 की मौत; जानें विदेश की अन्य बड़ी खबरें