"अबे सांस तो लेने दे उसको', जडेजा तेजी से अपना ओवर पूरा कर रहे थे तभी कोहली ने ऐसे किया रिएक्ट, Video

Jadeja and Kohli tit-for-tat Viral video: आईपीएल 2024 (IPL 2024 CSK vs RCB) के पहले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने शानदार परफॉर्मेंस किया और आरसीबी (RCB) को 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत हासिल की.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Kohli vs Jadeja, कोहली की बातें स्टंप माइक में हुई कैद

Jadeja and Kohli tit-for-tat Viral video: आईपीएल 2024 (IPL 2024 CSK vs RCB) के पहले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने शानदार परफॉर्मेंस किया और आरसीबी (RCB) को 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत हासिल की. बता दें कि मैच में विराट कोहली (Jadeja vs Virat Kohli)  बड़ा स्कोर नहीं बना पाए और केवल 21 रन बनाकर आउट हुए. भले ही कोहली बड़ा स्कोर नहीं बना पाए लेकिन मैदान पर उनकी हरकतों ने फैन्स को झूमने का मौका जरूर दिया. दरअसल, आरसीबी की पारी के दौरान 11वें ओवर में जडेजा ओवर पूरा करने के लिए जल्दी-जल्दी गेंद कर रहे थे. उस समय कोहली के साथ क्रीज पर कैमरन ग्रीन भी मौजूद थे.वहीं,  जब ग्रीन को जडेजा बॉलिंग करने वाले थे, तभी कोहली ने गेंदबाज की ओर देखकर कहा, 'अबे सांस तो लेने दे उसको', कोहली की बात सुनकर जडेजा मुस्कुराने लग जाते हैं. कोहली के द्वारा कही गई बात स्टंप माइक में कैद हो गई. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. 

मैच की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने अपनी ‘वैरिएशन' के बूते चार विकेट लिए. मुस्तफिजुर रहमान को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. आरसीबी की ओर से अनुज रावत (48 रन) और दिनेश कार्तिक (नाबाद 38 रन) के बीच छठे विकेट के लिए 95 रन की साझेदारी हुई जिसके कारण आरसीबी 6 विकेट पर 173 रन का स्कोर खड़ा करने में सफल रही थी. 

Advertisement

सीएसके ने 18.4 ओवर में चार विकेट पर 176 रन बनाकर अपने नये कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को जीत से शुरूआत करायी. शिवम दूबे (28 गेंद में नाबाद 34 रन) और रविंद्र जडेजा (17 गेंद में नाबाद 25 रन) पांचवें विकेट के लिए नाबाद 66 रन जोड़कर सीएसके को जीत तक ले गये. गायकवाड़ (15 रन) ने रचिन रविंद्र (15 गेंद में 37 रन) के साथ अच्छी शुरूआत की लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल सके, पर रचिन रविंद्र ने आईपीएल में पदार्पण में अच्छा प्रदर्शन किया.

Advertisement

उन्होंने अपनी पारी के दौरान तीन चौके और तीन छक्के जमाये. गायकवाड़ (15 गेंद, तीन चौके) यश दयाल की गेंद पर आउट हुए. रचिन रविंद्र को कर्ण शर्मा ने अपना शिकार बनाया. अजिंक्य रहाणे ने दो छक्के से 19 गेंद में 27 रन और डेरिल मिचेल ने भी दो छक्के से 18 गेंद में 22 रन बनाये. ये दोनों कैमरन ग्रीन के शिकार हुए. (भाषा के इनपुट के साथ)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jammu Airport Chaos: खराब मौसम के चलते श्रीनगर जा रही 5 फ्लाइट्स जम्मू डायवर्ट की गईं