CSK vs RCB: जडेजा के तूफान से हर्षल पटेल हुए पस्त, बना डाला IPL का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड

IPL 2021: पटेल अब तक डेथ ओवरों में आरसीबी के लिये तुरुप का इक्का साबित हो रहे थे. उन्होंने आज भी पहले अपना कमाल दिखाया लेकिन जडेजा ने 20वें ओवर में उन पर पांच छक्के ओर एक चौका लगाया. इनमें एक नोबॉल भी थी. इस ओवर में कुल 37 रन बने और यह आईपीएल इतिहास (Most Expensive Over In History Of IPL) का संयुक्त रूप से सबसे महंगा ओवर बन गया.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
Harshal Patel के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

IPL 2021: रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने शुरू में मिले जीवनदान के बाद हर्षल पटेल (Harshal Patel) के आखिरी ओवर में पांच छक्कों की मदद से 37 रन बटोरे जिससे चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) रविवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के खिलाफ चार विकेट पर 191 रन का मजबूत स्कोर बनाया और यह मैच 69 रन से जीतने में सफलता पाई. जडेजा को उनके शानदार परफॉर्मेंस के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. सीएसके की ओर से  फाफ डुप्लेसिस (41 गेंदों पर 50 रन, पांच चौके, एक छक्का) और रुतुराज गायकवाड़ (25 गेंदों पर 33) के बीच पहले विकेट के लिये 74 रन की साझेदारी के बावजूद बीच में पटेल के झटकों के कारण लग रहा था कि सीएसके 170 रन के आसपास ही पहुंच पाएगा लेकिन जडेजा (28 गेंदों पर नाबाद 62, चार चौके, पांच छक्के) ने आखिरी ओवर में समीकरण बदल दिये.

IPL 2021: जडेजा ने ओवर में लगाए 5 छक्के, गेंदबाज को दिखाए दिन में तारे, ठोक डाले 6 गेंद पर 37 रन..देखें Video

पटेल अब तक डेथ ओवरों में आरसीबी के लिये तुरुप का इक्का साबित हो रहे थे. उन्होंने आज भी पहले अपना कमाल दिखाया लेकिन जडेजा ने 20वें ओवर में उन पर पांच छक्के ओर एक चौका लगाया. इनमें एक नोबॉल भी थी. इस ओवर में कुल 37 रन बने और यह आईपीएल इतिहास (Most Expensive Over In History Of IPL) का संयुक्त रूप से सबसे महंगा ओवर बन गया.

Advertisement

बता दें कि आईपीएल (IPL) में इससे पहले क्रिस गेल (Chris Gayle) ने साल 2011 में बेंगलुरु के चिन्नास्वामी मैदान पर कोच्चि टस्कर्स के खिलाफ गेंदबाज प्रशांत परमेस्वरन के ओवर में 3 छक्के और 2 चौके की मदद से 37 रन बटोरे थे. आईपीएल के इतिहास में हर्षल पटेल ने अबतक का सबसे महंगा 20वां ओवर फेंकने का शर्मनाक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है.

Advertisement

IPL 2021: सुरेश रैना ने IPL में रचा इतिहास, ऐसा करने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बने

पटेल ने पहले तीन ओवर में केवल 14 रन दिये थे लेकिन आखिर में उनका गेंदबाजी विश्लेषण 51 रन देकर तीन विकेट रहा. महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के टास जीतकर पहले बल्लेबाजी के फैसले के बाद डुप्लेसिस ने अपने आकर्षक ड्राइव का नमूना पेश किया जबकि गायकवाड़ ने उनका पूरा साथ दिया. इन दोनों की साझेदारी युजवेंद्र चहल (24 रन देकर एक) ने तोड़ी. गायकवाड़ उनकी लेग ब्रेक के टर्न को नहीं भांप पाये और गेंद बल्ले का किनारा लेकर हवा में लहरा गयी जिसे काइल जैमीसन ने दौड़ लगाकर बड़ी खूबसूरती से कैच में बदला। गायकवाड़ ने अपनी पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया.

Advertisement

CSK vs RCB: जडेजा ने एक ओवर में जड़े पांच छक्के, तो सोशल मीडिया पर झूम उठे फैंस, Video

Advertisement

सुरेश रैना (18 गेंदों पर 24) ने आते ही चहल पर लांग आन क्षेत्र में दर्शनीय छक्का लगाया और फिर वाशिंगटन सुंदर और नवदीप सैनी को भी लंबे शॉट खेलने के अपने कौशल का परिचय दिया. विराट कोहली ने गेंदबाजी में लगातार बदलाव किये तथा पटेल ने रैना और डुप्लेसिस को धीमी गेंदों पर गच्चा देकर सीएसके को बैकफुट पर भेजा. रैना ने लंबा शॉट खेलने के प्रयास में मिडविकेट पर जबकि डुप्लेसिस ने अगली गेंद पर सीमा रेखा पर कैच दिया. डैन क्रिस्टियन ने उनका कैच खूबसूरती से लपका लेकिन वह जडेजा का कैच लेने में नाकाम रहे. पटेल ने अंबाती रायुडु (सात गेंदों पर 14) के रूप में अपना तीसरा विकेट लिया. पटेल ने पारी के 18वें ओवर में पांच रन दिये जबकि मोहम्मद सिराज (चार ओवर 32 रन) ने अगले ओवर में कसी गेंदबाजी की लेकिन पारी का अंतिम ओवर आरसीबी को महंगा पड़ सकता है.

Featured Video Of The Day
UP BY Elections 2024: बंटेंगे तो कटेंगे नारे से...उप चुनाव को लेकर क्या बोलीं Dimple Yadav?