CSK vs RCB: 'मैं कभी भी धोनी का समर्थन...', अब पठान ने खड़ा कर दिया पूर्व कप्तान के फैसले पर सवाल

Chennai Super Kings vs Royal Challengers Bengaluru: धोनी ने आरसीबी के खिलाफ यह फैसला लिया, तो इरफान पठान ने उंगली उठाने में देर नहीं की

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Indian Premier League 2025:
नई दिल्ली:

Irfan Pathan raises finger on Dhoni: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में शुक्रवार को चेपक में खेले गए घरेलू मैदान पर जो हुआ, सो हुआ, लेकिन पूर्व कप्तान (MS Dhoni) के पैसले ने तमाम पंडितों को हैरान करने के साथ ही उन पर सवाल और उंगली उठाने पर भी मजबूर दिया. और यहा एमएस धोनी (MS Dhoni) का नंबर-9 पर बैटिंग करने आना. धोनी ने खुद से पहले पुछल्ले रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को पहले भेजा, तो किसी को भी यह बात पसंद नहीं आई. लेकिन हमेशा की तरह खरा बोलने वाले इरफान पठान ने सबसे पहले X पर पोस्ट करते हुए इस फैसले पर सवाल खड़ा किया. पठान ने लिखा, 'मैं कभी भी  धोनी का नंबर-9 पर बैटिंग करने का समर्थन नहीं करूंगा, यह टीम के लिए आदर्श नहीं है.'

यह भी पढ़ें:

IPL 2025: आईपीएल कमेंट्री पैनल से इरफान पठान को किया गया बाहर, सामने आई चौंकाने वाली वजह

इसमें दो राय नहीं कि धोनी का यह फैसला बहुत ही अटपटा है. और इरफान पठान के कमेंट के जवाब में फैंस ने भी  उनका जोरदार समर्थन किया है

Advertisement

फैंस पठान की बात का पुरजोर समर्थन कर रहे हैं

बहुत कम शब्दों में इस फैन ने सबकुछ कह दिया है

Advertisement

इस चाहने वाले को भरोसा है कि थाला एक दिन 11वें नंबर पर भी आएंगे

Advertisement

Featured Video Of The Day
Eid की Namaz में भी दिखा Waqf Bill का विरोध, नमाजियों ने बांधी काली पट्टी | Eid 2025 | NDTV India