Irfan Pathan raises finger on Dhoni: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में शुक्रवार को चेपक में खेले गए घरेलू मैदान पर जो हुआ, सो हुआ, लेकिन पूर्व कप्तान (MS Dhoni) के पैसले ने तमाम पंडितों को हैरान करने के साथ ही उन पर सवाल और उंगली उठाने पर भी मजबूर दिया. और यहा एमएस धोनी (MS Dhoni) का नंबर-9 पर बैटिंग करने आना. धोनी ने खुद से पहले पुछल्ले रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को पहले भेजा, तो किसी को भी यह बात पसंद नहीं आई. लेकिन हमेशा की तरह खरा बोलने वाले इरफान पठान ने सबसे पहले X पर पोस्ट करते हुए इस फैसले पर सवाल खड़ा किया. पठान ने लिखा, 'मैं कभी भी धोनी का नंबर-9 पर बैटिंग करने का समर्थन नहीं करूंगा, यह टीम के लिए आदर्श नहीं है.'
यह भी पढ़ें:
IPL 2025: आईपीएल कमेंट्री पैनल से इरफान पठान को किया गया बाहर, सामने आई चौंकाने वाली वजह
इसमें दो राय नहीं कि धोनी का यह फैसला बहुत ही अटपटा है. और इरफान पठान के कमेंट के जवाब में फैंस ने भी उनका जोरदार समर्थन किया है
फैंस पठान की बात का पुरजोर समर्थन कर रहे हैं
बहुत कम शब्दों में इस फैन ने सबकुछ कह दिया है
इस चाहने वाले को भरोसा है कि थाला एक दिन 11वें नंबर पर भी आएंगे