CSK vs RCB: विराट के लिए रविवार बना शनिवार, हर बात गयी गलत, झेलना पड़ा इतना मोटा जुर्माना

CSK vs RCB: क्रिकेट में कभी कोई दिन बहुत ही ज्यादा निराशा लेकर आता है. और विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए यह दिन मानो रविवार का था. कुछ भी उनके साथ अच्छा नहीं गया. और ऊपर से मोटा जुर्माना और झेलना पड़ गया.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
IPL 2021, CSK vs RCB: विराट कोहली के लिए रविवार का दिन बहुत ही मनहूस रहा
नई दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) में रविवार का दिन आरसीबी (RCB) कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए मानो शनिवार बन गया! कोहली के लिए वानखड़े स्टेडियम पर यह दिन बहुत ही बुरा साबित हुआ. न ही विराट का बल्ला बोला, बहुत ही बुरी हार भी उन्हें मिली. मानो इतना ही काफी नहीं था कि मैच के बाद कोहली की जेब भी कट गयी!

जडेजा के तूफान से हर्षल पटेल हुए पस्त, बना डाला IPL का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड

पारी की शुरुआत करते हुए विराट कोहली सिर्फ आठ रन बनाकर सैम कुरेन का शिकार हो गए, तो टीम धोनी के हाथों उन्हें 69 रन से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. आरसीबी के फैंस सहित तमाम लोग पिछले चार मैचों के प्रदर्शन को देखते हुए बेंगलोर से ऐसे प्रदर्शन की उम्मीद बिल्कुल भी नहीं कर रहे थे, लेकिन यह टी20 है. यहां बड़े-बड़े दिन विशेष पर औंधे मुंह आ गिरते हैं. 

बहरहाल मानो विराट के जख्मों पर अभी और नमक छिड़का जाना बाकी था. मैच के बाद मैच रैफरी ने स्लो-ओवर रेट के कारण विराट की जेब पर कैंची चला दी. इस सेशन में विराट की टीम की तरफ से यह अपराध पहली बार हुआ. और कप्तान विराट कोहली को इसके लिए बारह लाख रुपये का जुर्माना भरना पड़ा. 

जडेजा ने एक ओवर में जड़े पांच छक्के, तो सोशल मीडिया पर झूम उठे फैंस, Video

कुल मिलाकर विराट के लिए रविवार का दिन बहुत ही मनहूस और क्रिकेट के लिहाज से एकदम भूल जाने वाला रहा. अब जब कोहली अगले मैच में मैदान पर उतरेंगे, तो न केवल रविवार के प्रदर्शन को पूरी तरह भुला देंगे, बल्कि उनके जहन में जुर्माने की मोटी रकम भी बसी हुई होगी.
 

VIDEO:  कुछ महीने पहले हुयी नीलामी में कष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ रुपये में बिके थे. ​

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Election: केजरीवाल के बंगले का रेनोवेशन खर्च बना दिल्ली में चुनावी मुद्दा? | Khabron Ki Khabar