CSK vs KKR: सुनील नरेन ने रचा इतिहास, अश्विन, राशिद खान का रिकॉर्ड तोड़ मचाया तहलका

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सुनील नरेन ने धमाकेदार प्रदर्शन किया. पहले गेंदबाजी करते हुए सुनील नरेन ने चार ओवर में 13 रन देते हुए 3 विकेट झटके. इसके बाद उन्होंने 18 गेंदों में 44 रनों की पारी खेली.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Sunil Narine: सुनील नरेन ने आईपीएल में रचा इतिहास

सुनील नरेन के धमाकेदार प्रदर्शन के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को उसी के होम ग्राउंड पर 8 विकेट से हरा दिया. कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था और गेंदबाजों ने इसे सही साबित किया. सुनील नरेन की अगुवाई में कोलकाता के गेंदबाजों ने जो सवाल पूछे, चेन्नई के बल्लेबाजों के पास उसके जवाब नहीं दिखे. चेन्नई के सात बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाए. शिवम दुबे को छोड़कर कोई बल्लेबाज संघर्ष नहीं कर पाया. कोलकाता के लिए सुनील नरेन ने 4 ओवर में 13 रन देते हुए 3 विकेट झटके. इस दौरान उन्होंने दो बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम किए.

सुनील नरेन ने अश्विन और राशिद को छोड़ा पीछे

सुनील नरेन को इस मैच में कोई बाउंड्री नहीं लगी. यह आईपीएल में 16वां मौका रहा, जहां नरेन ने अपने चार ओवर का कोटा पूरा किया और उन्हें बाउंड्री नहीं पड़ी हो. ये आईपीएल में किसी भी गेंदबाज के लिए सबसे ज्यादा हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड संयुक्त रूप से आर अश्विन और सुनील नरेन के नाम  था. दोनों ने 15 बार ऐसा किया है.

वहीं यह आईपीएल में 13वां मौका था, जब नरेन ने आईपीएल मैच में अपने चार ओवरों में 15 या उससे कम रन दिए हो. इस मामले में उन्होंने राशिद खान को पीछे छोड़ा है. राशिद खान ने 12 बार ऐसा किया है. जबकि जसप्रीत बुमराह, हरभजन सिंह और अमित मिश्रा ने 10 बार ऐसा किया है.

ऐसा रहा मैच का हाल

बात अगर मैच की करें तो शिवम दुबे की 31 और विजय शंकर की 29 रनों का पारी के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 103 रन ही बना पाई. दुबे ने 29 गेंदों का सामना किया और इस दौरान उन्होंने 3 चौके लगाए. जबकि विजय शंकर ने 21 गेंदों में 29 रनों की पारी खेली. कोलकाता के लिए नरेन के अलावा वरुण चक्रवर्ती ने 2 और हर्षित राणा ने 2 विकेट झटके.

इसके जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 10.1 ओवर ही लक्ष्य हासिल किया. कोलकाता के लिए सुनील नरेन ने 18 गेंदों में दो चौके और पांच छक्कों के दम पर 44 रनों की विस्फोटक पारी खेली. उनके अलाना डि कॉक ने 23, रहाणे ने नाबाद 20 और रिंकू सिंह ने नाबाद 15 रनों की पारी खेली.

यह भी पढ़ें: CSK vs KKR: चेन्नई सुपर किंग्स पर प्लेऑफ से बाहर होने का खतरा, लगातार पांचवीं हार से बिगड़ा गणित, ऐसा है पूरा समीकरण

Advertisement

यह भी पढ़ें:  CSK vs KKR: धोनी भी नहीं बदल पाए चेन्नई सुपर किंग्स का 'भाग्य', आईपीएल इतिहास में पहली बार मिली इतनी शर्मनाक हार

Featured Video Of The Day
Syed Suhail: दरोगा ने ली 2 लाख रिश्वत फिर Yogi ने क्या किया? | Bharat Ki Baat Batata Hoon | UP News