Urvil Patel: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) चेन्नई सहित छह टीमों के लिए अप्रासंगिक हो चुकी है क्योंकि इनके पास प्ले-ऑफ राउंड में पहुंचने का दरवाजा बंद हो चुका है, लेकिन बचे हुए मैच कुछ खिलाड़ियों के लिए अगले सीजन के लिए दावा ठोकने और टैलेंट दिखाने का एक सीमित, लेकिन बढ़िया मौका जरूर है. और इस दिशा में चेन्नई सपर किंग्स (CSK vs GT) के उर्विल पटेल (Urvil Patel) एक अच्छी कोशिश करते दिख रहे हैं. भले ही उनकी छोटी पारियां बड़े स्कोर में तब्दील नहीं हो सकीं, लेकिन छोटी पारियों में ही विश्वस्त स्ट्रोकों ने दिखा दिया कि वह चेन्नई के लिए लंबे समय तक खेलने जा रहे हैं. रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात के खिलाफ उर्विल ने 19 गेंदों पर 4 चौकों और 2 छक्कों से 37 रन बनाए. अभी तक खेले तीन मैचों में उर्विल ने अपने स्ट्रोक और कॉन्फिडेंस से सभी को प्रभावित किया है. और रविवार की उनकी संक्षिप्त पारी पर सोशल मीडिया उन पर फिदा हो गया.
फैंस को याद आया यह कारनामा
उर्विल की इन पारियों से फैंस को उनका सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी का कारनामा याद आ गया. भारत के शीर्ष टी20 टूर्नामेंट में उर्विल पटेल ने सिर्फ 28 गेंदों में शतक जड़ा है. यह किसी भारतीय द्वारा बनाई गई दूसरी सबसे तेज टी20 सेंचुरी है. वहीं, उन्होंने 36 गेंदों पर भी शतक बना रखा है. बहरहाल, गुजरात के खिलाफ उपर्विल की संक्षिप्त पारी पर सोशल मीडिया फिदा हो गया. और एक से बढ़कर एक कमेंट देखने को मिले.
'मैड इनिंग'...यह कमेंट काफी कुछ कहता है
उर्विल से फैंस ने उम्मीदें बांधनी शुरू कर दी हैं
उर्विल का अंदाज उन्हें मैच विनर बताता है
उर्विल का यह शॉट उनका ट्रेड मार्क है