Fans prediction on KL Rahul: भारत के क्रिकेट फैंस भी बहुत ही ज्यादा भावुक होते हैं. एक ही मैच की नाकामी से आपको अर्श से फर्श पर गिरा देते हैं, तो कोई एक अच्छी पारी से वह खिलाड़ी विशेष को आसमान पर ले जाते हैं. कुछ ऐसा ही आईपीएल (IPL 2025) में शनिवार को चेन्नई और दिल्ली (CSK vs DC) के बीच खेले गए मुकाबले में भी देखने को मिला. इसमें दो राय नहीं कि केएल राहुल (KL Rahul) ने बहुत ही विश्वास से भरी पारी खेली और दिल्ली के लिए खेलते हुए कहीं ज्यादा कॉन्फिडेंट दिख रहे हैं. और जब बल्ले से ऐसा प्रचंड असर दिखा, तो सोशल मीडिया ने उन्हें पलकों पर बैठा लिया. और फैंस ने लखनऊ सुपर जॉयंट्स के पूर्व कप्तान को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है.
इस आतिशी अर्द्धशतक ने अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप टीम के लिए केएल राहुल को अभी से ही फैंस का वोट दिला दिया
फैंस की राय कुछ भी हो, पहली पसंद के विकेटकीपर के लिए मुकाबला बहुत ही कड़ा हो गया है, यह एकदम साफ है
इसमें बिल्कुल भी कहीं से कहीं तक दो राय है ही नहीं
पति की बल्ले से बमबारी के बाद पत्नी ने भी कमेंट करने में देर नहीं लगाई
ऐसा कहने वाला यह इकलौता फैन नहीं है