IPL 2022: चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के खिलाफ मैच से पहले दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को बुरी खबर से सामना करना पड़ा है. दरअसल टीम के नेट बॉलर का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव (Covid-19) पाया गया है, जिसके बाद नेट बॉलर को टीम से अलग आइसोलेट किया गया तो वहीं उस बॉलर के संपर्क में आए खिलाड़ियों को भी आइसोलेट कर दिया गया है. तो सभी सुरत्रा के मद्देनजर सभी खिलाड़ियों को भी होटल के कमरे में आइसोलेट कर दिया गया है. बता दें कि आज शाम को दिल्ली और सीएसके के बीच खेला जाना है. सूत्रों के अनुसार रविवार सुबह को एक बार फिर दिल्ली के सभी खिलाड़ियों का टेस्ट कराया जाएगा. टेस्ट परिणाम आने के बाद ही आगे का फैसला किया जाएगा.
बटलर ने लिए Yuzvendra Chahal के मजे, हिन्दी में गाया गाना- 'चार आने की पेप्सी, युजी भाई सेक्सी,'
बता दें कि यह दूसरी बार है जब दिल्ली के खेमें में कोरोना ने एंट्री मारी है. इससे पहले टीम के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट, ऑलराउंडर मिशेल मार्श, कीपर-बल्लेबाज टिम सीफर्ट और तीन सपोर्ट स्टाफ सहित टीम के छह सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए थे, जिसके कारण पंजाब और राजस्थान के बीच मैच को रिशेड्यूल कर दिया गया था.
अब ताजा रिपोर्ट के परिणाम के आधार पर ही सीएसके के मैच को लेकर कोई फैसला किया जाएगा. बता दें कि दिल्ली और सीएसके के बीच होने वाला मैच डॉ डी वाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी, मुंबई (Dr DY Patil Sports Academy, Mumbai) में खेला जाना है.