मुंबई के सामने ढेर हुई CSK, इस रिकॉर्ड ने खोल दी पोल, 9 खिलाड़ियों ने बनाए 10 या उससे कम रन

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने अपने आईपीएल इतिहास से सबसे कम स्कोर बनाने के रिकॉर्ड में इन मैच को भी जोड़ दिया है. चेन्नई से अभी तक अपने 15 साल के करियर में सबसे कम स्कोर 79 रन मुंबई के खिलाफ ही बनाए

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
मैच में कप्तान धोनी (Dhoni) ने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए
नई दिल्ली:

मुंबई और चेन्नई (Mumbai vs Chennai) के बीच वानखेड़े में खेले गए मुकाबले में चेन्नई की टीम से उनके फैंस को बड़ी उम्मीद थी लेकिन एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने अपने फैंस को निराश किया. मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था जो कि सही साबित हुआ. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 97 रनों का ऑल आउट हो गई. इसी के साथ ही सीएसके ने अपने साथ एक बड़ा अनचाहा रिकॉर्ड भी जोड़ लिया है. 

यह  पढ़ें- IPL 2022: फिनिशर की रेस में हार्दिक से आगे निकल गए ये दो बल्लेबाज, जल्द सेलेक्ट होगी भारतीय टीम

मैच में कप्तान धोनी (Dhoni) ने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए. धोनी इस मैच में 33 गेंदों में 36 रन बनाकर नॉट आउट रहे. अपनी पारी के दौरान धोनी ने चार चौके और तीन छक्के लगाए, लेकिन धोनी के अलावा किसी भी बल्लेबाज ने  डटकर मुंबई के गेंदबाजों का सामना करने की हिम्मत नहीं दिखाई. टीम के 9 खिलाड़ी 10 और उससे कम के स्कोर पर आउट हो गए. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- केकेआर का साथ छोड़ इंग्लैंड में इस टीम के कोच बने ब्रेंडन मैकुलम, हुआ आधिकारिक ऐलान

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने अपने आईपीएल इतिहास से सबसे कम स्कोर बनाने के रिकॉर्ड में इन मैच को भी जोड़ दिया है. चेन्नई से अभी तक अपने 15 साल के करियर में सबसे कम स्कोर 79 रन मुंबई के खिलाफ ही बनाए इसके बाद दूसरे नंबर पर सबसे कम टोटल इसी मैच में बनाया है. मुंबई के अभी तक के अगर सबसे कम स्कोर पर एक नजर डालें तो तीनों सबसे कम टोटल स्कोर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ ही हैं. 

Advertisement
  • 79  मुंबई के खिलाफ 2013
  • 97 मुंबई के खिलाफ 2022 
  • 109 मुंबई के खिलाफ 2019

मुंबई की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट डेनियल सैम्स ने ली हैं. इनके अलावा मेरेडिथ और कार्तिकेय को दो-दो विकेट हासिल हुए. जसप्रीत बुमराह ने एक विेट हासिल किया. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Chandrashekhar Azad ने UP सरकार पर बोला हमला, कहा- 'CM Yogi कुर्सी से क्यों चिपके, जब वह जनता को..'