चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस किस कदर टीम के दीवाने हैं ये देखते ही बनता है. आईपीएल 2023 के फाइनल में CSK की रोमांचक जीत ने फैंस को झूमने पर मजबूर कर दिया. रवींद्र जडेजा ने जैसे ही आखिरी गेंद पर चौका लगाया. पूरा स्टेडियम में मौजूद हर एक फैन उछल बैठा.इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक फैन चेन्नई की जीत के साथ ही हॉस्टल रूम और अलमीरा के दरवाज़ों को पंच कर आक्रामक जश्न मनाने लगा.ये फैन इतना आक्रामक हो गया कि इसके साथी भी इसे रोक पाने में नाकामयाब रहे. फैन का ये दरवाज़ा तोड़ जश्न वायरल हो रहा है. खैर चेन्नई और धोनी के फैंस की दीवानगी अमूमन हमें देखने को मिलती है. जैसे कि इस सीज़न भी हमने देखा कि CSK के मैच जिस भी टीम के होमग्राउंड पर होते थे, फैंस की भीड़ जमकर उमड़ती थी. होम टीम से ज्यादा चेन्नई के स्पोटर स्टेडियम में नज़र आते थे.
यहां देखें वीडियो
मैच की अगर बात करें तो कुल मिलाकर चेन्नई का ये पांचवां खिताब रहा और धोनी एंड कंपनी ने टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा खिताब जीतने के मामले में मुंबई इंडियंस की बराबरी कर ली. यह एक ऐसा फाइनल मुकाबला रहा, जिसे दुनिया भर के करोड़ों क्रिकेटपप्रेमी शायद ही कभी भुला सकें. चेन्नई को चैंपियन बनने के लिए आखिरी ओवर में 13 रन बनाने. और एक समय लक्ष्य 2 गेदों पर दस रन रन गया. इन निर्णायक पलों में अपनी गेंदबाजी से सभी का दिल जीतने वाले और गुजरात के लिए मैच बनाने् वाले मोहित शर्मा आखिरी दो गेंदों पर बाजी हार गए.
उनके फेंके आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर पहले जडेजा ने लांग-ऑन के ऊपर से बेहतरीन छ्क्का जड़ते हुए लक्ष्य को आखिरी गेंद पर चार रन कर दिया. और यह एक ऐसा लम्हा रहा, जब शून्य पर आउट हुए और डगआउट में बैठे कप्तान धोनी ने भी आंखें बंद कर लगीं. बेहद ही दबाव और मुश्किल पलों मोहित शर्मा आखिरी गेंद पर भटक गए. गेंद लेग स्टंप की दिशा में रही. शॉर्ट फाइन लेग ऊपर था. और रवींद्र जडेजा का शॉट विकेटकीपर और शॉर्ट फाइनलेग के बीच से बाउंड्री लाइन के पार चला गया. इसी के साथ ही रवींद्र जडेजा के साथ-साथ स्टेडियम में जमा हुए चेन्नई सुपर किंग्स के लाखों फैंस खुशी में झूम उठे. चेन्नई ने आईपीएल इतिहास की सुपर से ऊपर जीत दर्ज करते हुए पांचवीं बार आईपीएल का खिताब अपनी झोली में डाल लिया. चेन्नई के डेवोन कॉन्वे को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया. इससे पहले चेन्नई ने साल 2010, 2011, 2018 और साल 2021 में खिताब जीता था.