रायडू विवाद पर कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने तोड़ी चुप्पी, बताया क्या था मसला

सीईओ काशी विश्वनाथन के बाद सीएसके के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने भी रायडू विवाद पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने इस मसले पर बात करते हुए कहा...

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
सीएसके कोच स्टीफन फ्लेमिंग
मुंबई:

आईपीएल (IPL) का 15वां सीजन चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के लिए किसी बुरे सपने की तरह बीत रहा है. सीएसके की टीम को बीते कल अपने 13वें मुकाबले में भी शिकस्त का सामना करना पड़ा. धोनी सेना को पांड्या की अगुवाई वाली नई नवेली टीम गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने 24 रनों से शिकस्त दी. इससे पहले बीते शनिवार को 36 वर्षीय अनुभवी बल्लेबाज अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) ने संन्यास का ऐलान करके सबको चौंका दिया था. हालांकि उन्होंने करीब एक घंटे बाद रिटायरमेंट के पोस्ट को डिलीट कर दिया. 

रायडू के इस पोस्ट के बाद टीम के सीईओ काशी विश्वनाथन ने पूरे मामले को समझाते हुए बताया कि रायडू भावुक हो गए थे. वह रिटायरमेंट नहीं ले रहे हैं. उन्होंने कहा, 'नहीं, नहीं, वह संन्यास नहीं ले रहे हैं. हो सकता है कि वह अपने प्रदर्शन से खुश नहीं थे और हो सकता है कि यह युहीं बाहर निकल गया हो. मुझे लगाता है कि यह बस एक मनोवैज्ञानिक है. वह हमारे साथ जुड़े रहेंगे.'

IPL 2022, PBKS vs DC: दोनों टीमों को जीत बेहद जरूरी, ये खिलाड़ी साबित हो सकते हैं 'X Factor', संभावित XI

Advertisement

वहीं सीईओ काशी विश्वनाथन के बाद अब टीम के कोच स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) ने भी इस मुद्दे पर अपना विचार साझा किया है. उन्होंने सीएसके बनाम जीटी मैच के संपन्न होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान NDTV के पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए कहा, 'यह निराशाजनक नहीं था, ईमानदारी से कहूं तो यह शायद चाय के प्याले में एक तूफान जैसा था. मुझे लगता है वह ठीक था. इस वाकये से खेमे में कुछ बदलाव नहीं आया है.'

Advertisement

बता दें बीते कल वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में अंबाती रायडू को टीम में शामिल नहीं किया गया था. बात करें मौजूदा सीजन में उनके प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने सीएसके के लिए 12 मैच खेलते हुए 10 पारियों में 27.10 की एवरेज से 271 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक अर्धशतक निकला है.

Advertisement

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill: यहां संविधान चलेगा मुगलिया फरमान नहीं: संसद में Anurag Thakur ने विपक्ष को घेरा